मुंबई:सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली के खिलाफ जारी हुए लुकआउट सर्कुलेट पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. सीबीआई और महाराष्ट्र राज्य ने रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली पर लुकआउट सर्कुलेट जारी किया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और पिता लेफ्निेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलेट को खारिज कर दिया था.
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीबीआई को फटकार लगाते हुए बड़ी टिप्पणी की है. जस्टिस बीआर गवई ने चेतावनी देते हुए कहा है, आप सिर्फ इस कारण से यह बेतुकी याचिका दायर कर रहे हैं क्योंकि आरोपियों की लिस्ट में एक हाई-प्रोफाइल शख्स भी शामिल है, इस पर यकीनन कीमत चुकानी पड़ सकती है, समाज में इनकी जड़ें गहरी हैं, अगर सीबीआई चाहे तो कुछ तर्क के साथ केस में बहस कर सकती है'.
CBI ने दी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती
बता दें, जस्टिस के वी विश्नवनाथन ने हैरानी जताते हुए कहा कि सीबीआई ऐसे मामलों में भी लुकआउट सर्कलेट जारी करती है, यह कहते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की बेंच ने रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली के खिलाफ जारी हुए लुकआउट सर्कुलेट को रद्द कर दिया था. इसके बाद सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
क्या है पूरा मामला?