मुंबई: आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए फेमस तो हैं, साथ ही वे फैशनिस्टा के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में वे अपनी बेटी राहा और पति-एक्टर रणबीर कपूर के साथ तीन दिनों तक चलने वाले अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग के जश्न में शामिल हुई थीं. जश्न के पहले दिन से लेकर आखिरी तक, एक्ट्रेस ने एक इवेंट की अपनी स्टाइलिश लुक फैंस साझा की. अब एक्ट्रेस ने तीन दिवसीय इस जश्न से खास तस्वीरें शेयर कर सबका ध्यान खींचा है.
आलिया भट्ट ने आज, 4 मार्च को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है और कैप्शन में 'होलसम' लिखा है. पोस्ट की पहली तस्वीर में आलिया अपनी लाडली बेटी राहा को गोद में लिए दिख रही हैं. दोनों को प्यारी-सी स्माइल के साथ कैमरे में कैद किया गया. दोनों को वंतारा के लिए जंगल थीम वाले ड्रेस कोड में देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर रणबीर कपूर और आलिया को एक दूसरे की आंखों में खोए हुए देखा जा सकता है.
बेटी और पति के बाद आलिया भट्ट ने अपनी सोलो तस्वीर साझा की है, जिसमें वे गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. चौथी तस्वीर में आलिया अपनी ननद-एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ मेकओवर करते दिख रहे हैं. अगली तस्वीर अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग गाला के पहले दिन की तस्वीर है. इस दिन 'राजी' एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में नजर आई थीं. आखिरी तस्वीर में भाभी-ननद के स्पेशल बॉन्ड की झलक देखी जा सकती हैं.