मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपना चैट शो व्हाट वीमेन वांट सीजन 5 होस्ट कर रही हैं. जिसके पहले सीजन में आलिया भट्ट गेस्ट के तौर पर आईं, दोनों के बीच काफी मजेदार बाते हुईं. इसी बीच आलिया ने राहा से जुड़ी काफी दिलचस्प बातें बताईं. हाल ही में आलिया इस बात को लेकर चर्चा में थीं कि उन्होंने अपने नाम में रणबीर का सरनेम जोड़ लिया है. यह खुलासा नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हुआ. वहीं अब जब करीना ने नाम बदलने के बारे में पूछा तो आलिया ने तुरंत कहा, 'यह एक मजाक की तरह था, बेशक शो में सुनील ग्रोवर को मैंने मजाक में जवाब दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि- रणबीर एक भट्ट हैं, और मैं एक कपूर हूं.
रणबीर को पापा भट्ट बुलाती है राहा
बातचीत करते हुए आलिया ने पूछे गए सवाल को बड़ी चालाकी से ट्वीस्ट किया. उन्होंने कहा- राहा कभी-कभी रणबीर को 'पापा भट्ट' कहकर बुलाती हैं और उन्होंने कहा, 'आज भी, वह मुझे आलिया कपूर कहती हैं. वह मेरा नाम भी बदलती रहती हैं'. इस बातचीत ने आलिया के सरनेम बदलने के डिसीजन पर संशय पैदा कर दिया है. खैर जो भी हो लेकिन राहा के बारे में आलिया के पास कई दिलचस्प बाते हैं जो वे शो में बताती हैं.
आलिया को है ये बीमारी