हैदराबाद: केजीएफ स्टार यश अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म की पूजा सेरेमनी हुई है. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म से बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर के एक्टर अक्षय ओबरॉय की ऑफिशियल एंट्री हो गई है. अक्षय ओबेरॉय फिल्म टॉक्सिक से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. टॉक्सिक के मेकर्स ने एक पोस्ट जारी करअक्षय ओबेरॉय की फिल्म में एंट्री पक्की की है.
टॉक्सिक के मेकर्स ने जारी किया पोस्ट
अक्षय ओबेरॉय ने टॉक्सिक के लिए पूरी तरह से तैयार कर ली है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अक्षय ओबेरॉय फिल्म फाइटर में अपने जानदार काम के लिए फेमस हुए थे और अब टॉक्सिक में यश और अक्षय ओबेरॉय की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल करने के लिए तैयार है. वहीं, टॉक्सिक की टीम ने अक्षय ओबेरॉय को एक हैंपर भेजा है, जिसमें लिखा है, अक्षय ओबेरॉय आपका टीम में स्वागत है, इस प्रोजेक्ट में आपको शामिल कर हम रोमांचित हैं, अब आपके साथ फिल्म से बड़ा करने लिए तैयार हैं'.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, अक्षय इस हफ्ते से पहले बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक का एलान बीते साल हुआ था और केजीएफ 2 की सफलता के बाद से ही यश इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. फिल्म ड्रग्स माफिया पर बेस्ड है.