मुंबई:अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अफ्रीका में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट की जिसमें दोनों वहां की लोकल ट्राइब के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. अक्षय-ट्विंकल को लोकल लोगों के साथ उनका लोकल डांस एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है हाल ही में मसाई मारा से अक्षय ने हाथी की एक वीडियो भी शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा था.
सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अफ्रीका के मसाई मारा से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे वहां के ओमाहे ट्राइबल के साथ दिल खोलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी छुट्टियों का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'अपने पैरों को हिलाते हुए हम दिल खोलकर नाचे. ओमाहे, जिस लोकल ग्रुप के साथ हमने डांस किया उन्होंने पंख, स्किन और सिसल से बनी चीजों का इस्तेमाल किया और हमने रितुंगा नाम का ट्रेडिशनल डांस किया. आपको क्या लगता है हम दोनों में से किसने बेहतर किया. मिस्टर के या मैंने? पिछली बार आपने कब दिल खोलकर डांस किया था मुझे कमेंट्स में बताएं. नृत्य किया था? मुझे नीचे कमेंट में बताएं.