मुंबई :बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को कोरोना हो गया है. आज 12 जुलाई को एक्टर दुनिया की सबसे महंगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं जा पाएंगे. अक्षय कुमार आज 12 जुलाई को फिल्म सरफिरा भी रिलीज हुई है. वहीं, अनंत-राधिका की शादी में देसी और विदेशी मेहमानों का आना जाना लगा हुआ है. इधर, अक्षय कुमार को कोरोना होने से उनके फैंस हैरान हैं. वहीं, अब कोरोना के चलते अक्षय कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं, डॉक्टर्स के सुझाव पर अक्षय कुमार सावधानी बरत रहे हैं.
शादी में नहीं जाएंगे अक्षय कुमार
बता दें, अक्षय कुमार को जामनगर में हुई अनंत-राधिका की वेडिंग फेस्टिविटिज में देखा गया था. अक्षय कुमार ने यहां सुबह 3 बजे तक जमकर डांस किया था, लेकिन अब अनंत-राधिका की शादी में अक्षय कुमार के ना होने से रंग थोड़ा फीका पड़ सकता है. बता दें, अक्षय कुमार बॉलीवुड में सीनियर एक्टर में सबसे ज्यादा फिट हैं और अक्षय को पहली बार कोरोना हुआ है. कोरोना काल में अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ घर में रहे थे.
सरफिरा हुई रिलीज
वहीं, आज 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सरफिरा तमिल सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरु की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फीमेल लीड में राधिका मदान हैं और वहीं, परेश रावल बतौर विलेन फिल्म में दिख रहे हैं. वहीं, दर्शकों को फिल्म सरफिरा बेहद पसंद आ रही है. इस फिल्म से अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस तो नहीं लेकिन बॉलीवुड में कमबैक माना जा रहा है.