हैदराबाद: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. वहीं, शो में बस वीर पहाड़िया को देखा गया था. वहीं, अटकलें है कि सलमान खान के सेट पर लेट आने की वजह से अक्षय कुमार सेट छोड़कर भाग गए. साथ ही बताएंगे की अक्षय कुमार ने सैफ अली खान अटैक पर क्या कहा.
अक्षय कुमार ने किया सलमान खान का बचाव
अक्षय कुमार ने कहा, सलमान खान इतने लेट नहीं थे, मैं सेट पर पहुंच गया था, वो थोड़ी देर से आए, उनका कुछ पर्सनल काम था, हमारी इस बारे में बात भी हुई थी, सलमान ने मुझे बताया कि वो आधा घंटा लेट हैं, इसलिए मुझे जाना पड़ा, सलमान से बात करने के बाद मैं वहां से चला गया, वीर ने सलमान के साथ शूट किया'. वहीं, सलमान ने इस पर सफाई दे कहा था कि अक्षय पंक्चुअल हैं और वह सभी काम समय से करते हैं'.
सैफ पर अक्षय कुमार का बयान