दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार ने सैफ अली खान को बताया बहादुर, सलमान खान संग अनबन की अटकलों पर दी सफाई - AKSHAY KUMAR

अक्षय कुमार ने सैफ अली खान को अटैक मामले में एक असली हीरो फैमिली मैन बताया है. साथ ही सलमान खान पर भी बोले हैं.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार (IANS/PTI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 21, 2025, 10:12 AM IST

हैदराबाद: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. वहीं, शो में बस वीर पहाड़िया को देखा गया था. वहीं, अटकलें है कि सलमान खान के सेट पर लेट आने की वजह से अक्षय कुमार सेट छोड़कर भाग गए. साथ ही बताएंगे की अक्षय कुमार ने सैफ अली खान अटैक पर क्या कहा.

अक्षय कुमार ने किया सलमान खान का बचाव

अक्षय कुमार ने कहा, सलमान खान इतने लेट नहीं थे, मैं सेट पर पहुंच गया था, वो थोड़ी देर से आए, उनका कुछ पर्सनल काम था, हमारी इस बारे में बात भी हुई थी, सलमान ने मुझे बताया कि वो आधा घंटा लेट हैं, इसलिए मुझे जाना पड़ा, सलमान से बात करने के बाद मैं वहां से चला गया, वीर ने सलमान के साथ शूट किया'. वहीं, सलमान ने इस पर सफाई दे कहा था कि अक्षय पंक्चुअल हैं और वह सभी काम समय से करते हैं'.

सैफ पर अक्षय कुमार का बयान

वहीं, अक्षय कुमार ने अपने को-स्टार सैफ अली खान अटैक पर भी बात की. अक्षय ने सैफ अली खान की बहादुरी की तारीफ की. अक्षय ने कहा कि सैफ ने जिस तरह से अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट किया एक असली हीरो ही ऐसा कर सकता है.अक्षय ने कहा, हम सब कुछ हैं कि सैफ अब खुश हैं'. बता दें, फिल्म स्काई फोर्स आगामी 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केव्लानी ने किया है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: करीना कपूर संग पापा सैफ अली खान से हॉस्पिटल मिलने पहुंचे तैमूर-जेह, सोहा-कुणाल भी हुए स्पॉट

सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल कौन है, क्यों बदला अपना नाम, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा -

सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम, जानें कब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे एक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details