दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आखिरकार अनंत-राधिका के शाही जश्न में पत्नी ट्विंकल संग शामिल हुए अक्षय कुमार, देखते ही लोगों ने पूछे ये सवाल - Akshay in Anant Radhika reception - AKSHAY IN ANANT RADHIKA RECEPTION

Akshay Kumar in Anant Radhika reception: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में शिरकत किए. कोविड से संक्रमित होने के कारण खिलाड़ी कुमार शादी में शामिल नहीं हो पाए थे.

Akshay Kumar- Twinkle
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना-अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (IMAGE-ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 16, 2024, 7:47 AM IST

मुंबई: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आखिरकार 15 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड रिसेप्शन में शामिल हुए. अक्षय कुमार कोविड पॉजिटिव होने के कारण अंबानी के शाही जश्न में शामिल नहीं हो पाए थे. कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे कपल के ग्रैंड रिसेप्शन में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ शामिल हुए.

मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में बीती सोमवार (15 जुलाई) रात को अनंत-राधिका का ग्रैंड रिसेप्शन था, जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी पत्नी-एक्ट्रेस ट्विंकल के साथ पहुंचे. जश्न में शामिल हुए इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में अक्षय कुमार और ट्विंकल को हाथों में हाथ डाले जश्न में शामिल होते हुए देखा जा सकता है. शाही जश्न में अक्षय कुमार को ट्रेडिशनल आइवरी कुर्ता सेट में देखा गया, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, वायरल वीडियो में ट्विंकल खन्ना अनारकली सूट सेट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

कोविड के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए अक्षय कुमार
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड रिसेप्शन में अक्षय कुमार को देखते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं. वायरल वीडियो के पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने एक्टर के कोविड को लेकर सवाल करते हुए लिखा है, 'क्या उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है?'. एक यूजर ने कमेंट किया है, 'कोविड बड़ी जल्दी ठीक हो गया?' एक ने लिखा है, 'ये क्या है.. उनको कोविड हो गया और उन्होंने मास्क भी नहीं पहना. बहुत बुरा.' एक दूसरे यूजर्स ने लिखा है, 'भाई कोविड हुआ था न अक्का पाजी को?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक दिन में कोविड ठीक. इससे प्रूफ होता है कि और समझ लो. बोलने का जरुरत नहीं.' एक यूजर ने लिखा, 'अरे ये तो कोविड पॉजिटिव था न 2 दिन पहले? तो यहां वहां क्या घूम रहा है? सबको इन्फेक्ट करेगा क्या?'

पिछले हफ्ते दो दिनों से बीमार थे अक्षय कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार पिछले हफ्ते दो दिनों से बीमार थे. वे अपनी हालिया रिलीज 'सरफिरा' के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहरों में गए थे. अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने अपना टेस्ट करवाया, जिसमें वे कोविड पॉजिटिव पाए गए.

अनंत और राधिका की शादी
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को उनके परिवारों और फिल्म सितारों, पॉलिटिशियन और खेल जगत की मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में हुई. 13 जुलाई को कपल के लिए अंबानी परिवार ने 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी होस्ट की, जिसमें उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई राजनेता भी इस पार्टी में शामिल हुए थे. 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' का आयोजन किया गया. 15 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन के साथ इस समारोह का समापन हुआ है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details