मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और फिल्म मेकर रोहित शेट्टी बॉलीवुड में सबसे सफल एक्टर-निर्देशक की जोड़ियों में से एक हैं. जिन्होंने एक साथ कई सफल फिल्में दी हैं. अभी उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' है जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी कर ली है. रोहित ने हाल ही में इस कॉप यूनिवर्स की पहली फिल्म 'सिंघम' के 13 साल पूरे होने के मौके पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी.
'सिंघम' को हुए 13 साल पूरे
आज, 22 जुलाई, 2024 को रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, क्योंकि उनकी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम की रिलीज को 13 साल हो गए हैं. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अपने आने वाले प्रोजेक्ट सिंघम अगेन के पर्दे के पीछे की झलक दिखाई और बताया कि अजय ने आज इसकी शूटिंग पूरी कर ली है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा - आज सिंघम के 13 साल पूरे हो गए हैं और आज हम अजय सर के साथ सिंघम अगेन की शूटिंग भी पूरी कर रहे हैं. बतौर निर्देशक यह मेरी उनके साथ 13वीं फिल्म है, लेकिन यह सफर 90 के दशक में शुरू हुआ था जब मैं उनके साथ काम कर रहा था. 33 साल बाद भी हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस दिवाली सिनेमाघरों में मिलते हैं.