मुंबई :बॉलीवुड के शानदार सिंगर अदनाम सामी अपने गानों के साथ-साथ अपने बढ़ते वजन के लिए भी चर्चा में रहे हैं. अदनान सामी जब फिल्म इंडस्ट्री में आए थए तो बेहद भारी-भरकम शारीरिक वजन के साथ आए थे. यही वजह थी की वह अपने गाने के साथ-साथ अपने फिजिक्यू से रातों-रात स्टार बन गए थे. वहीं, बीते कुछ साल पहले अनदान सामी ने अपनी फिटनेस पर ऐसा ध्यान दिया कि लोग शॉक्ड हो गए और उन्हें पहचान नहीं पाए. अदनान ने खूब वर्कआउट किया और अपना वजन घटाकर डैशिंग पर्सनैलिटी बनाई. अब एक बार फिर अदनान सामी को देखने के बाद उनके फैंस चौंक गए हैं.
दरअसल, अदनाम सामी को अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. इस वीडियो में जिस किसी ने भी अदनान को देखा वो चौंक गया. क्योंकि अदनान एक बार फिर मोटे होते दिख रहे हैं. एयरपोर्ट पर सिंगर को अपनी पत्नी और बेटी के साथ देखा जा रहा है. अदनान ने ब्लैक पोलो टी-शर्ट पर ब्लू डेनिम पहनी हुई है.
अदनान के बढ़ते वजन पर यूजर्स के कमेंट्स