दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : एयरपोर्ट पर अदनान सामी को देख फैंस हुए हैरान, एक यूजर बोला- ये फिर से मोटे हो गए - अदनान सामी

Adnan Sami : अदनान सामी को एयरपोर्ट पर देख फैंस हैरान हो गए हैं. अगर आप भी देखें तो कहेंगे यह क्या हो गया. देखें वायरल वीडियो.

एयरपोर्ट पर अदनान सामी
एयरपोर्ट पर अदनान सामी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 24, 2024, 11:13 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के शानदार सिंगर अदनाम सामी अपने गानों के साथ-साथ अपने बढ़ते वजन के लिए भी चर्चा में रहे हैं. अदनान सामी जब फिल्म इंडस्ट्री में आए थए तो बेहद भारी-भरकम शारीरिक वजन के साथ आए थे. यही वजह थी की वह अपने गाने के साथ-साथ अपने फिजिक्यू से रातों-रात स्टार बन गए थे. वहीं, बीते कुछ साल पहले अनदान सामी ने अपनी फिटनेस पर ऐसा ध्यान दिया कि लोग शॉक्ड हो गए और उन्हें पहचान नहीं पाए. अदनान ने खूब वर्कआउट किया और अपना वजन घटाकर डैशिंग पर्सनैलिटी बनाई. अब एक बार फिर अदनान सामी को देखने के बाद उनके फैंस चौंक गए हैं.

दरअसल, अदनाम सामी को अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. इस वीडियो में जिस किसी ने भी अदनान को देखा वो चौंक गया. क्योंकि अदनान एक बार फिर मोटे होते दिख रहे हैं. एयरपोर्ट पर सिंगर को अपनी पत्नी और बेटी के साथ देखा जा रहा है. अदनान ने ब्लैक पोलो टी-शर्ट पर ब्लू डेनिम पहनी हुई है.

अदनान के बढ़ते वजन पर यूजर्स के कमेंट्स

अब सोशल मीडिया पर अदनान सामी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, यह फिर से मोटे हो रहे हैं'. एक और लिखता है, यह तो फिट हो गए थे अब क्या हो गया इन्हें. वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो पर रेड हार्ट और लॉफिंग इमोजी छोडे़ हैं.

बता दें, अदनान सामी का वजन 200 किलो से ज्यादा था और उन्होंने 160 किलो वजन कम किया था. अदनान ने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें जीने के लिए सिर्फ 6 महीने का समय दिया था. अदनान लेट कर नहीं बल्कि बैठकर ही सोते थे. आज अदनान सामी 51 साल के हैं उनका वजन 75 से 80 किलो है, लेकिन नए वीडियो के आने के बाद पता चलता है कि उनका वजन फिर बढ़ रहा है.

ये भी पढे़ं : अदनान सामी का खुलासा, 130 KG वजन कम करने में पिता के इस 'वादे' ने किया काम


ABOUT THE AUTHOR

...view details