मुंबई:साउथ सुपरस्टार अदिति राव हैदरी ने हाल ही में अपने स्टार बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं. अदिति और सिद्घार्थ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों की सीरीज शेयर की, शादी में उन्होंने सिंपल ट्रेडिशनल लुक कैरी किया. अदिति और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने वानपार्थी के एक मंदिर में शादी की जो उनके परिवार के लिए बहुत अहमियत रखता है, वानपार्थी तेलंगाना का एक कस्बा है. बता दें वानपार्थी स्थित श्रीरंगापुरम मंदिर में कपल ने सगाई की थी.
सेलेब्रिटीज ने दी कपल्स को बधाईयां
अदिती और सिद्धार्थ ने कंबाइन तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'तुम मेरे सूर्य हो, मेरे चंद्रमा हो, और मेरे सभी सितारे हो..हमेशा मेरे सोलमेट बने रहना, कभी बड़े मत होना, बहुत सारा प्यार मिसेज और मिस्टर अदु-सिद्धू'. तस्वीरें अपलोड करते ही कमेंट सेक्शन में कई सेलेब्स ने प्यार बरसाया. न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- बधाई हो बेबी. अनन्या पांडे ने कमेंट किया- सो ब्यूटीफुल, बधाई हो. अदिति के कोस्टार रहे दुलकर सलमान ने लिखा- बधाई हो अदिति और सिद्घार्थ. खूबसूरत कपल, खूबसूरत तस्वीरें. लव आलवेज.