मुंबई: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर, 2024 को तेलंगाना में एक साउथ इंडिया रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी में परिवार और प्रियजनों की मौजूद रहे. कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके सभी को हैरान कर दिया था. अपनी शादी के कुछ दिनों बाद, न्यूली वेड कपल मुंबई पहुंचा. यह पहली बार है जब कपल को शादी के बाद स्पॉट किया गया है. लवबर्ड्स अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले पहुंचे.
इंस्टाग्राम वीडियो में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलकर कार पार्किंग एरिया की ओर जाते दिख रहे हैं. इस दौरान कपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए दिखे. हीरामंडी एक्ट्रेस सिंपल पिंक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने नो मेकअप लुक को चुना है. पिंक सूट के साथ अदिति ने झुमके पहने हुए हैं. माथे पर सिंदूर लगाए हुए वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह आगे बढ़ते हुए मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेर रही हैं.
वहीं सिद्धार्थ ब्लू डेनिम शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लू कैप और हेडफोन के साथ अपने लुक को पूरा किया. स्टार ने एयरपोर्ट पर अपने फैन से मुलाकात भी की और उनसे हाथ भी मिलाया. कपल के स्वीट गेस्चर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.