मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' कई महीनों के इंतजार के बाद, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है. महीनों के बाद भी इस फिल्म ने ओटीटी पर भी दर्शकों के बीच काफी दिलचस्पी जगाई है. अपने सफल थिएटर परफॉर्मेंस की तरह इसे ओटीटी पर भी समान प्रतिक्रिया मिल रही है. 'द केरल स्टोरी' 16 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने तीन दिनों में नया रिकॉर्ड अपने नाम की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'द केरल स्टोरी' के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'द केरल स्टोरी' का इनक्रेडिबल व्यूवरशिप. द केरल स्टोरी ओटीटी पर भी एक सफलता की कहानी है. लॉन्च वीकेंड के दौरान 150 मिलियन से अधिक वॉच मिनट. अब जी5 पर स्ट्रीमिंग.'