देहरादून:कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ धाम चर्चाओं में है. चर्चाओं का कारण अभिनेत्री नुसरत भरूचा हैं. नुसरत भरूचा बीते रोज केदारनाथ पहुंची थी. उन्होंने अपनी धार्मिक यात्रा से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की. जिसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नुसरत भरूचा और केदारनाथ ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर #केदारनाथ_धाम_में_नुशरत ट्रेंड हो रहा है.
नुसरत भरुचा ने केदारनाथ यात्रा से जुड़े फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किये हैं. इन फोटोज में नुसरत भरुचा भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. नुसरत ने केदारनाथ मंदिर के बाहर की फोटोज को अपलोड किया है. इसके साथ ही कुछ दूसरी तस्वीरें भी उन्होंने डाली हैं. उनके माथे पर टीका, गले में कमल की माला तस्वीरों में देखी जा रही है. नुसरत भरुचा की सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों पर यूजर कमेंट करते हुये उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोग उनकी आस्था से जोड़कर इसे देख रहे हैं. कुछ लोग उन्हें केदारनाथ यात्रा के लिए भाग्यशाली मान रहे हैं.
केदारनाथ यात्रा के बाद नुसरत भरूचा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'सुना था केदारनाथ जी के धाम में अलग ही शांति महसूस होती है, आज खुद वहां माथा टेक कर, आशीर्वाद लेकर मैं क्या महसूस कर रही हूं ये बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.