उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

केदारनाथ यात्रा के बाद एक्स पर ट्रेंड कर रही नुसरत भरूचा, जानिये वजह - NUSHRAT BHARUCHA KEDARNATH TRIP

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने शेयर की केदारनाथ की तस्वीरें, एक्स पर हुई ट्रेंड

NUSHRAT BHARUCHA KEDARNATH TRIP
एक्स पर ट्रेंड कर रही नुसरत भरूचा (फोटो क्रेडिट @Nushrratt)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 9:37 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 10:14 PM IST

देहरादून:कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ धाम चर्चाओं में है. चर्चाओं का कारण अभिनेत्री नुसरत भरूचा हैं. नुसरत भरूचा बीते रोज केदारनाथ पहुंची थी. उन्होंने अपनी धार्मिक यात्रा से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की. जिसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नुसरत भरूचा और केदारनाथ ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर #केदारनाथ_धाम_में_नुशरत ट्रेंड हो रहा है.

नुसरत भरुचा ने केदारनाथ यात्रा से जुड़े फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किये हैं. इन फोटोज में नुसरत भरुचा भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. नुसरत ने केदारनाथ मंदिर के बाहर की फोटोज को अपलोड किया है. इसके साथ ही कुछ दूसरी तस्वीरें भी उन्होंने डाली हैं. उनके माथे पर टीका, गले में कमल की माला तस्वीरों में देखी जा रही है. नुसरत भरुचा की सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों पर यूजर कमेंट करते हुये उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोग उनकी आस्था से जोड़कर इसे देख रहे हैं. कुछ लोग उन्हें केदारनाथ यात्रा के लिए भाग्यशाली मान रहे हैं.

केदारनाथ यात्रा के बाद नुसरत भरूचा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'सुना था केदारनाथ जी के धाम में अलग ही शांति महसूस होती है, आज खुद वहां माथा टेक कर, आशीर्वाद लेकर मैं क्या महसूस कर रही हूं ये बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.

नुसरत भरूचा के ट्वीट को कवि कुमार विश्वास ने रिट्वीट किया है. जिसमें कुमार विश्वास ने लिखा है भगवान केदारनाथ के चरणों में आपको आनंद, आरोग्य व समस्त संतोष प्राप्त हों यही कामना है, अगले वर्ष की जनवरी, अयोध्या जी में आयोजित “अपने अपने राम” में आप सपरिवार पधारें'

वहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी नुसरत भरूचा की केदारनाथ यात्रा की तस्वीरों को ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा है नुसरत का केदार नाथ दर्शन इस बात का सबूत है कि, इधर “मस्जिदें” हैं उधर हैं “शिवाले” जहाँ“मुतमईन”हो वहीं सर झुका ले”. इसके जरिये आचार्य प्रमोद कृष्णम ने धर्म को लेकर बड़ा संदेश दिया है.

पढे़ं-कल बंद होंगे केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट, बदरीनाथ में भी तैयारियां तेज

Last Updated : Nov 2, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details