राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

हेमा मालिनी पहुंचीं कोटा, राष्ट्रीय दशहरे मेले के उद्घाटन में प्रस्तुत करेंगी नृत्य नाटिका दुर्गा - National Dussehra Fair inauguration - NATIONAL DUSSEHRA FAIR INAUGURATION

Kota Dussehra Fair : अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को कोटा पहुंचीं. यहां वे राष्ट्रीय दशहरे मेले के उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी.

हेमा मालिनी पहुंचीं कोटा
हेमा मालिनी पहुंचीं कोटा (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 2:03 PM IST

कोटा :अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को कोटा पहुंचीं हैं. वे सुबह विशेष विमान से सुबह 11 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां पर नगर निगम के कार्मिकों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद निजी होटल में उन्हें ठहराया गया है. हेमा मालिनी शाम को 131वें राष्ट्रीय दशहरे मेले के उद्घाटन समारोह में अपनी नृत्य नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति देंगी. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोटा बूंदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कोटा पहुंच गए हैं. वे शाम 6 बजे दशहरे मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

मेला समिति की तरफ से पुराने रीति रिवाज के तहत मां आशापुरा मंदिर दशहरा मैदान में गुरुवार सुबह 9 बजे दुर्गा पूजन शुरू हुआ. कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल भारती और नेता प्रतिपक्ष और मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्षद मौजूद रहे. विवेक राजवंशी ने बताया कि दशहरा हमें भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करने को प्रेरित करता है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए मेला समिति ने निगम परिसर में स्थित मंदिर में 3 अक्टूबर से रामायण पाठ के शुभारंभ का निर्णय लिया था.

इसे भी पढ़ें.इस बार दशहरे में 3D रावण का होगा दहन, रामायण की थीम पर मेला, गेट और बाजार को दिए गए पात्रों के नाम - Kota Dussehra Fair

पाठ की पूर्णाहुति 10 अक्टूबर को होगी, ऐसे में आज से 11 बजे रामायण पाठ और का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान सुंदरकांड भी किया है. शाम को हेमा मालिनी नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी से मेले का उद्घाटन भी किया जाएगा. दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर आज से श्रीराम लीला मंचन होगा. साथ ही श्रीरामकथा वाचन 17 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगी.

Last Updated : Oct 3, 2024, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details