कोटा :अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को कोटा पहुंचीं हैं. वे सुबह विशेष विमान से सुबह 11 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां पर नगर निगम के कार्मिकों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद निजी होटल में उन्हें ठहराया गया है. हेमा मालिनी शाम को 131वें राष्ट्रीय दशहरे मेले के उद्घाटन समारोह में अपनी नृत्य नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति देंगी. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोटा बूंदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कोटा पहुंच गए हैं. वे शाम 6 बजे दशहरे मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.
मेला समिति की तरफ से पुराने रीति रिवाज के तहत मां आशापुरा मंदिर दशहरा मैदान में गुरुवार सुबह 9 बजे दुर्गा पूजन शुरू हुआ. कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल भारती और नेता प्रतिपक्ष और मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्षद मौजूद रहे. विवेक राजवंशी ने बताया कि दशहरा हमें भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करने को प्रेरित करता है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए मेला समिति ने निगम परिसर में स्थित मंदिर में 3 अक्टूबर से रामायण पाठ के शुभारंभ का निर्णय लिया था.