उदयपुर.बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दोनों मेवाड़ में हैं. अपनी आगामी फिल्म खेल-खेल की शूटिंग के लिए वो उदयपुर आए हुए हैं. इस दौरान बुधवार को खिलाड़ी कुमार दक्षिणी राजस्थान के सुंदर बाहुल्य इलाके खेरवाड़ा के स्कूल में पहुंचे. अचानक अक्षय कुमार को स्कूल में देखकर बच्चे भी एक्साइटेड हो गए. उन्होंने एक्टर के साथ फोटो भी खिंचवाई.
खेरवाड़ा पहुंचे अक्षय कुमार :अभिनेता अक्षय कुमार खेरवाड़ा कस्बे के खोखादरा गांव में दुर्गम पहाड़ियों के बीच बनी राजस्थान वनवासी कल्याण पारिषद के हरिओम जनजाति छात्रावास पहुंचे. उन्होंने इस छात्रावास को बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए का सहयोग किया था. इसका उद्घाटन 12 जनवरी 2024 को हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार के सेक्रेटरी बाली शामिल हुए थे. उदयपुर में फिल्म की शूटिंग पर आए अक्षय ने खेरवाड़ा की हरिओम छात्रावास का अवलोकन करने की इच्छा जाहिर की. छात्रावास पंहुचकर उन्होंने यहां की व्यवस्था देखी. साथ ही छात्रों से साफ-सफाई आदि के बारे में भी चर्चा की. वहीं, छात्रावास में अक्षय कुमार ने पूजा अर्चना की और भगवान जगदीश की आरती भी की. साथ ही उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाई.