दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अभिषेक बच्चन की हर शख्स को 'जोरू का गुलाम' बनने की सलाह, पत्नी ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों के बीच बोले एक्टर

अभिषेक बच्चन मानते है कि हर शख्स को 'जोरू का गुलाम होना चाहिए'. पत्नी ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक ने कहा.

Abhishek Bachchan
अभिषेक बच्चन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 2, 2024, 11:00 AM IST

हैदराबाद: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टार कपल अपनी इकलौती बेटी आराध्या बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इससे पहले अफवाह उड़ी थीं कि ऐश्वर्या ने अकेले ही अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब पत्नी ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन का एक बयान सामने आया है. अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दावा किया है कि सभी पतियों को अपनी 'जोरू का गुलाम' बनकर रहना चाहिए. बता दें, अभिषेक बच्चन ने बीते रविवार एक इवेंट में यह बातें कही हैं.

एक्टर ने इस इवेंट में कहा है कि पर्दे पर बस वहीं चीजें दिखाई जाती हैं, जो डायरेक्टर करने को कहता है, हम तो कठपुतलियों की तरह डायरेक्टर के कहने पर काम करते हैं. वहीं, एक्टर ने आगे कहा है, 'एक डायरेक्टर पत्नी से कम नहीं होता है, हम एक्टर्स लोग के पास उनके बात मानने के अलावा कोई मौका नहीं होता है, हर शख्स को अपनी पत्नी की बात माननी चाहिए'. वहीं, पत्नी ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में ऐश्वर्या एक इवेंट में नजर आई थीं, जब उनके नाम के पीछे सरनेम बच्चन नहीं था, जिसकी वजह से कपल की तलाक की खबरों ने और जोर पकड़ लिया था.

बता दें, बीते कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर लोग स्टार कपल के कथित तलाक की खबरें बार-बार उड़ा रहे हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का इन खबरों पर कोई रिेक्शन अभी तक नहीं आया है. हालांकि ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से अलग अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग रह रही हैं. वहीं, हाल ही में आराध्या का बर्थडे था, जिसमें बच्चन फैमिली ना दिखाई देने की वजह से लोगों ने एक बार मान लिया था कि अभिषेक और ऐश वाकई में अलग हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details