दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान के शूटर्स को धरने वाला ये है मास्टरमाइंड, बिग बी समेत इन एक्टर्स संग कर चुका है काम - Salman khan Firing Case - SALMAN KHAN FIRING CASE

Salman khan Firing Case : सलमान खान के शूटर्स को धर-दबोचने के पीछे इस शख्स ने पर्दे के पीछे रहकर बनाया था बड़ा प्लान. अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स संग इन फिल्मों में कर चुका है काम. जानिए कौन है ये?

Daya Nayak
Daya Nayak

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:29 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले नौजवान शूटर्स (विक्की गुप्ता और सागर पाल) को भुज पुलिस (गुजरात) ने धर-दबोचा है और अब वह मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं. इन दोनों आरोपी शूटर्स को आज 16 अप्रैल को गुजरात से मुंबई हवाई जहाज के जरिए लाया गया है. अब मुंबई पुलिस इन आरोपियों से तहकीकात की तैयारियों में जुटी हैं. क्या आपको मालूम है इन शूटर्स की गिरफ्तारी के पीछे का असली हीरो कौन हैं. आइए जानते हैं और इसका बॉलीवुड से क्या कनेक्शन है.

आखिर कौन है सलमान खान का सेवियर ?

बता दें, हम बात कर रहे हैं सलमान खान के घर फायरिंग मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस ऑफिसर दया नायक की. जी हां, बिल्कुल सही सोचा. टीवी क्राइम इंवेस्टिगेटिव शो सीआईडी में दया का किरदार इन्हीं से इंस्पायर है. दया सलमान खान फायरिंग मामल की जांच शुरू से कर रहे हैं और इन दोनों आरोपी को पकड़ने में इनका ही हाथ है.

इन बॉलीवुड फिल्मों में आ नजर

दया नायक को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी पुलिस के रोल में देखा जा चुका है. इसमें अब तक छप्पन, आन: मैन एट वर्क, डिपार्टमेंट, कगार: लाइफ ऑन द ऐज, रिस्क, दयानायक समेत बॉलीवुड में 20 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस वक्त वह क्राइम ब्रांच यूनिट 9 (खार-बांद्रा) के हेड हैं और उनकी टीम ने ही इन दोनों शूटर्स को धर दबोचा है.

अब तक इतने गुंडों को उड़ाया

एनकाउंटर स्पेलिस्ट के नाम से मशूहर सीनियर इंस्पेक्टर दया नायक ने अब तक अलग-अलग अंडरवर्ल्ड गिरोहों और आतंकवादी संगठनों से 78 अपराधियों का सफाया अपने गन से किया है.

कैसे करते हैं काम ?

बता दें, दया नायक का इंफॉर्मेटिव नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है और उन्हें भारत के कोने-कोने में होने वाली संदिग्ध हलचलों की जानकारी अपने इस नेटवर्क के जरिए मिलती रहती है. रिपोर्ट्स की मानें तो दया ने आतंकी संगठनों से लेकर अंडरवर्ल्ड से जबरन वसूली करने वाले 200 से अधिक कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई के आगे गिड़गिड़ाईं राखी सावंत, बोलीं- मेरे भाई को बख्श दो - Rakhi Sawant


सलमान खान फायरिंग मामला: एक्टर के घर गोली चलाने वाले निकले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के गुर्गे, भुज पुलिस का दावा - Salman Khan House Firing Incident


WATCH : मुंबई लाए गए सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी, पुलिस करेगी पूछताछ - Salman Khan Firing Case


Last Updated : Apr 16, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details