दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कानूनी पचड़े में फंसी कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3', मेकर्स को मिला लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला - Aashiqui 3 lands in trouble

Aashiqui 3 legal notice : कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर अपकमिंग लव-रोमांटिक ड्रामा फिल्म आशिकी 3 कानूनी पचड़े में फंस गई है. जानिए क्या पूरा मामला?

आशिकी 3
आशिकी 3

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 3:59 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'आशिकी 3' जिसका नाम अब 'तू है आशिकी' है, कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म आशिकी 3 पर क्लासिक फिल्म 'बसेरा' की कहानी चुराने का आरोप लगा है. फिल्म बसेरा के प्रोड्यूसर रमेश बहल (मृत) के परिजनों ने फिल्म आशिकी 3 के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को उनके दिल्ली और मुबंई वाले ऑफिस लीगल नोटिस भेजा गया है.

आशिकी 3 के मेकर्स को लीगल नोटिस

फिल्म बसेरा 1981 में बनी थी. इसमें शशि कपूर, राखी और रेखा ने लीड रोल प्ले किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीगल नोटिस में दावा किया गया है कि फिल्म आशिकी 3 की कहानी उनकी फिल्म बसेरा पर बेस्ड है. बहल परिवार के वकील ने आशिकी 3 के प्रोड्यूसर्स को जो नोटिस भेजा है, उसमें लिखा है कि फिल्म बसेरा की आईपीआर मटेरियल, कहानी और कैरेक्टर का बिना किसी अनुमति के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, क्योंकि बसेरा के राइट्स अभी उन्हीं के पास है'.

वहीं, आशिकी 3 को लेकर मिले नोटिस पर अभी तक टी-सीरीज की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, इस मामले पर ना तो बहल और ना ही भूषण कुमार की फैमिली का कोई बयान आया है.

बता दें, कार्तिक आर्यन आज 23 फरवरी की शाम को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली महिला प्रीमियर लीग (क्रिकेट) की ओपनिंग सेरेमनी में डांस परफॉर्म करेंगे. इसमें शाहरुख खान, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार्स अपनी धांसू परफॉर्मेंस देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :'आशिकी 3' में 'एनिमल' एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की एंट्री, 'भाभी 2' संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन


ABOUT THE AUTHOR

...view details