दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आमिर खान ने की पहलवान विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात, फैन ने पूछा- 'दंगल 2' कब आ रही है? - Aamir Khan and Vinesh Phogat - AAMIR KHAN AND VINESH PHOGAT

Aamir Khan and Vinesh Phogat : आमिर खान ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना दमखम दिखाने वाली भारत की पहलवाल बेटी विनेश फोगाट से वीडियो पर कॉल पर बात है. अब यह खूबसूरत पल बहुत वायरल हो रहा है.

Aamir Khan and  Vinesh Phogat
आमिर खान और विनेश फोगाट (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 2, 2024, 11:26 AM IST

हैदराबाद :पेरिस ओलंपिक में बदनसीबी से गोल्ड से चूकीं भारत की पहलवान बेटी विनेश फोगाट हाल ही में देश लौटी थीं. 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती में फाइनल में जगह बनाने वालीं विनेश जब 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई, तो पूरा देश मायूस हो गया था. आमजन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने विनेश फोगाट का हौंसला बांध उन्हें सलाम ठोका था. अब विनेश फोगाट और बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर खान पहलवान विनेश से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो में आमिर खान पहलवान विनेश को पेरिस ओलंपिक में उनके शानदार खेल के लिए बधाई देते दिख रहे हैं. इस वायरल तस्वीर और वीडियो में पूर्वर पहलवान कृपा शंकर को भी देखा जा रहा है. इधर, आमिर खान से बात कर विनेश के चेहरे पर लंबी सी मुस्कान है. वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो और तस्वीर जमकर वारयल हो रहे हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है, लगता है दंगल 2 आर रही है. दूसरे यूजर ने लिखा है, चैंपियन और तीसरा यूजर लिखता है, आमिर और विनेश के लिए यह खास पल होने जा रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने दंगल 2 की मांग भी कर दी है.

आपको बता दें, साल 2016 में आमिर खान ने फिल्म दंगल की थी, जिसमें उन्होंने पूर्व पहलवान महावीर फोगाट का रोल प्ले किया था. विनेश फोगाट पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की भतीजी हैं. दंगल 2 इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई (2 हजार करोड़ से ज्यादा) करने वाली फिल्म है. अब आमिर खान के फैंस को फिल्म दंगल 2 का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था और अब वह अपने प्रोड्क्शन हाउस में सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 कर चुके हैं और इस फिल्म की रिलज डेट का इंतजार है.

ये भी पढें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details