दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आमिर खान का लाडला ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार, जानें कब और कहां रिलीज होगी जुनैद खान की 'महाराज' - Junaid Khan OTT Debut - JUNAID KHAN OTT DEBUT

Junaid Khan OTT Debut: आमिर खान के बेटे जुनै 'महाराज' के साथ ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं आखिर कब और कहां रिलीज होगी 'महाराज'.

Junaid Khan
जुनैद खान (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 7:17 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म 'महाराज' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. फैंस जुनैद खान के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे आमिर के लाडले को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है. आखिरकार अब इंतजार खत्म हुआ उनके ओटीटी डेब्यू की डेट सामने आ गई है. आइए जानते हैं महाराज ओटीटी पर कब रिलीज होगी.

इस दिन रिलीज होगी जुनैद खान की 'महाराज'

महाराज में शरवरी, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी खास रोल में हैं. रोमांटिक्स और द रेलवे मेन के बाद यह यशराज फिल्म्स का तीसरा डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रोजेक्ट होगा. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में पूरी हुई और इसके तुरंत बाद, मेकर्स ने फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट की और अब खबरों के मुताबिक महाराज जून 2024 में रिलीज करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुनैद खान की 'महाराज' का प्रीमियर 14 जून, 2024 को होगा.

दूसरी फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार

खबरों की मानें तो महाराज का ट्रेलर 5 जून के आसपास रिलीज होगा, इसके बाद 9 दिनों के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. महाराज का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​ने किया है. जिन्होंने पिछली बार यशराज फिल्म्स के लिए रानी मुखर्जी के की हिचकी का निर्देशन किया था. महाराज में शरवरी, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी खास रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में जुनैद को एक जर्नलिस्ट के रूप में दिखाया गया है, जो सत्ता में बैठे लोगों से लोहा लेता है. उनके पास लव टुडे रीमेक भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details