मुंबई:बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म 'महाराज' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. फैंस जुनैद खान के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे आमिर के लाडले को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है. आखिरकार अब इंतजार खत्म हुआ उनके ओटीटी डेब्यू की डेट सामने आ गई है. आइए जानते हैं महाराज ओटीटी पर कब रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी जुनैद खान की 'महाराज'
महाराज में शरवरी, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी खास रोल में हैं. रोमांटिक्स और द रेलवे मेन के बाद यह यशराज फिल्म्स का तीसरा डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रोजेक्ट होगा. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में पूरी हुई और इसके तुरंत बाद, मेकर्स ने फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट की और अब खबरों के मुताबिक महाराज जून 2024 में रिलीज करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुनैद खान की 'महाराज' का प्रीमियर 14 जून, 2024 को होगा.