दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

चीन में रिलीज होगी '12वीं फेल', 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर देखी जाएगी फिल्म - 2th Fail in China - 2TH FAIL IN CHINA

12th Fail in China : 12वीं फेल अब चीन में रिलीज होने जा रही है. चीन में 12वीं फेल 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी.

12th Fail to release
12th Fail to release

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 2:40 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी स्टारर हिट ड्रामा फिल्म 12वीं फेल ने हाल ही में थिएटर्स में अपने 25 हफ्ते पूरे किए थे. फिल्म बीती 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. सनी देओल की गदर- एक प्रेम कथा के 23 साल बाद कोई फिल्म इतने लंबे समय तक थिएटर्स पर टिकी रही थी. अब 12वीं फेल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. फिल्म अब पड़ोसी देश चीन में रिलीज होने जा रही है.

बता दें, एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म 12वीं फेल चीन में रिलीज होने जा रही है. एक्टर ने बताया कि वह बहुत जल्द चीन जा रहे हैं फिल्म का प्रमोशन करने के लिए. इस इंटरव्यू में मैसी नेक कहा, इस पर बात करना बहुत जल्दबाजी होगा, लेकिन मैं बहुत एक्साइटेड हूं और ऐसा कुछ होने जा रहा है'.

20 हजार ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म

विक्रांत ने इस इंटरव्यू में बताया, 12वीं फेल के मेकर्स अब फिल्म को चीन में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, फिल्म चीन में 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. बीते महीनों से इस पर काम चल रहा है. बता दें, चीन में हिंदी फिल्मों की बड़ी डिमांड हैं. चीन में 12वीं फेल को 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन मिली है.

बता दें, फिल्म 12वीं फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म साल 2019 में इसी नाम से आई एक किताब पर आधारित है, जिसमें आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के आईपीएस बनने का संघर्ष शामिल है.

ये भी पढे़ं : '12वीं फेल' ने हिंदी सिनेमा में रचा इतिहास, 'गदर' के बाद 23 साल में ऐसा करने वाली बनी दूसरी फिल्म - 12th Fail Creates History


ABOUT THE AUTHOR

...view details