रांची: सिविल कोर्ट में सहायक/क्लर्क के 410 पदों के लिए झारखंड हाईकोर्ट द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आज 10 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 9 मई तक चलेगी. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा निकाले गए इस भर्ती से राज्य के सिविल कोर्ट में खाली पड़े सहायकों के पदों को भरने में आसानी होगी.
जारी विज्ञापन के अनुसार जिन 410 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है उसमें सर्वाधिक पद एसटी कोटि के लिए हैं जिनकी संख्या 143 है. इसी तरह सामान्य कोटि के लिए 130, एससी के लिए 58, BC1 के लिए 38, BC2 के लिए 14 और ईडब्ल्यूएस के लिए 27 पद आरक्षित हैं. सहायक पद पर भर्ती के लिए स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए.
बात यदि उम्र सीमा की करें तो विज्ञापन में अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष, BC1 और BC2 के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष और एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 40 वर्ष निर्धारित है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 को की जाएगी.
लिखित के अलावे साक्षात्कार में भी होना होगा शामिल