झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / education-and-career

यदि झारखंड के सिविल कोर्ट में बनना हो सहायक-क्लर्क तो आज ही करें आवेदन, झारखंड हाईकोर्ट ने निकाली है बंपर बहाली - Bumper vacancy in Jharkhand - BUMPER VACANCY IN JHARKHAND

Job in civil court. झारखंड की कोर्ट में नौकरी के लिए सुनहरा मौका है. हाईकोर्ट ने राज्य की विभिन्न अदालतों के लिए 410 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जानिए कैसे और कौन कर सकते हैं आवेदन.

Job in civil court
Job in civil court

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 8:40 PM IST

रांची: सिविल कोर्ट में सहायक/क्लर्क के 410 पदों के लिए झारखंड हाईकोर्ट द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आज 10 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 9 मई तक चलेगी. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा निकाले गए इस भर्ती से राज्य के सिविल कोर्ट में खाली पड़े सहायकों के पदों को भरने में आसानी होगी.

जारी विज्ञापन के अनुसार जिन 410 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है उसमें सर्वाधिक पद एसटी कोटि के लिए हैं जिनकी संख्या 143 है. इसी तरह सामान्य कोटि के लिए 130, एससी के लिए 58, BC1 के लिए 38, BC2 के लिए 14 और ईडब्ल्यूएस के लिए 27 पद आरक्षित हैं. सहायक पद पर भर्ती के लिए स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए.

बात यदि उम्र सीमा की करें तो विज्ञापन में अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष, BC1 और BC2 के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष और एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 40 वर्ष निर्धारित है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 को की जाएगी.

लिखित के अलावे साक्षात्कार में भी होना होगा शामिल

सिविल कोर्ट में सहायक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले 90 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी. जिसके लिए 2 घंटे निर्धारित किए गए हैं. इसमें सफल होने के बाद कंप्यूटर दक्षता परीक्षा से उन्हें गुजरना होगा जो क्वालिफाई नेचर का है. अंत में साक्षात्कार होगा जिसके लिए 15 नंबर निर्धारित किए गए हैं. झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार लिखित परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी 20 नंबर, सामान्य ज्ञान 30 नंबर और अंकगणित रीजनिंग टेस्ट के लिए 30 नंबर निर्धारित किए गए हैं. इस तरह से 90 अंक की लिखित परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें-

मैट्रिक-इंटर के बाद खुलते हैं संभावनाओं के द्वार, क्या करें छात्र-अभिभावक, जानिए एक्सपर्ट की राय - What to do after Matric Inter

न्यू जेनरेशन आइडिएशन कॉन्टेस्ट में धनबाद आईआईटी-आईएसएम को मिला बेस्ट इंस्टीट्यूट का अवार्ड, छात्रों ने संस्थान का बढ़ाया मान - Dhanbad IIT ISM Awarded

ABOUT THE AUTHOR

...view details