भागलपुर:बिहार के भागलपुर के नवगछिया में आज एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर परीक्षा के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल हैं. नवगछिया अनुमंडल में छह जगह पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां आज 4,596 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी.
छह स्कूलों को बनाए गया परीक्षा केंद्रः नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि 1 से 12 फरवरी तक परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में 9:30 से 12:45 जबकि दूसरी पाली में 2:00 से 5:15 तक पर परीक्षा होगी. नवगछिया के जीबी कॉलेज, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, इंटरस्तरीय स्कूल नवगछिया, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय और श्रीलाल जी मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
"केंद्र पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर पूरी तैयारी की गई है. जीवी कॉलेज में 820 छात्राएं, बनारसी लाल वाणिज्य महाविद्यालय में 808 छात्राएं, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में 664 छात्राएं, इंटरस्तरीय स्कूल नवगछिया में 819 छात्राएं, रुंगटा बालिका विद्यालय में 620 छात्राएं और लाल जी मध्य विद्यालय में 865 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जाएगी"-उत्तम कुमार, एसडीओ, नवगछिया