जयपुर : रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट के पद बढ़ाते हुए 18799 कर दिए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे की अगर बात करें तो यहां भी सहायक लोको पायलट के 761 पदों पर भर्ती होगी. इसके साथ ही रेलवे में जल्द नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के 10884 पदों पर भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा. अभ्यर्थी स्टेशन मास्टर, टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, टिकट सुपरवाइजर और क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकेंगे.
पदों को तीन गुना तक बढ़ाया :रेलवे भर्ती बोर्ड के डायरेक्टर विद्याधर शर्मा ने बताया कि पहले सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन एआईआरएफ (अखिल भारतीय रेलवेमेन्स फेडरेशन) ने रेलवे बोर्ड को रनिंग स्टाफ को रेस्ट नहीं मिलने, छुट्टी की स्वीकृति नहीं मिलने का हवाला देते हुए पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. ऐसे में अब बोर्ड ने इस पर संज्ञान लेते हुए लोको पायलट के पदों को तीन गुना तक बढ़ाते हुए 18799 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में रिवाइज्ड वेकेंसी की जोन वाइज डिटेल जारी की गई है. साथ ही कैंडिडेट को प्रेफरेंस चॉइस बदलने का मौका भी दिया जा रहा है, ताकि वो अपने जोन के रेलवे में आवेदन कर सकें.