हैदराबादः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी-नेट जून 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 83 विषयों के लिए भारत के 280 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 4970 उम्मीदवार, सहायक प्रोफेसर के लिए 53,694 उम्मीदवारों को योग्य पाया गया है. वहीं पहली बार पीएचडी में दाखिला के लिए आयोजित परीक्षा में 1,12,070 उम्मीदवारों को योग्य पाया गया है.
उम्मीदवार एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लॉग इन कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगइन में अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा भरना होना. ये दर्ज करने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड का आप्सन आयेगा. वहीं श्रेणीवार, विषयवार कट ऑफ जानने के लिए एनटीएकी वेबसाइट पर देख सकते हैं. यहां जेआरएफ, सहायक प्रोफेसर, पीएचडी के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी किया गया है.
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एक नजर में
- यूजीसी-नेट जून 2024 में कुल आवेदनः 11,21,225
- जेआरएफ के लिए सफल उम्मीदवारः 4970
- सहायक प्रोफेसर के सफल उम्मीदवारः 53,694
- पीएचडी के सफल उम्मीदवारः 1,12,070
- परीक्षा का आयोजनः 21 अगस्त से 05 सितंबर 2024
- यूजीसी-नेट में शामिल कुल विषयों की संख्याः 83
- कुल परीक्षा केंद्रः 280