झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / education-and-career

जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लोहरदगा की बेटियों ने किया कमाल, स्टेट टॉपर्स लिस्ट में बनाई जगह - JAC 10th Board Exam Result - JAC 10TH BOARD EXAM RESULT

JAC 10th board state toppers list. जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लोहरदगा के विद्यार्थियों ने बेहतर अंक हासिल किए हैं. राज्य टॉपर्स की सूची में लोहरदगा की चार बेटियों ने अपना स्थान बनाया है. बेटियों ने लोहरदगा का नाम रोशन किया है.

JAC 10th Board State Toppers List
JAC 10th Board Exam Result

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 5:21 PM IST

लोहरदगा : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें लोहरदगा की बेटियों ने कमाल किया है. मैट्रिक रिजल्ट के टॉपर्स की सूची में लोहरदगा की बेटियों ने स्थान बनाया है. वहीं बेटियों की सफलता पर पूरा परिवार खुश है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है. माता-पिता अपनी बेटियों की सफलता को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं. आखिरकार बेटियों ने टॉपर बनकर उनका मान जो बढ़ाया है.

लोहरदगा की चार बेटियों ने लहराया परचम

राज्य के स्टेट टॉपर्स लिस्ट में लोहरदगा जिले की चार बेटियां शामिल हैं. जिसमें से तीन बेटियां इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग में पढ़ाई करती थीं, जबकि एक बेटी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा हैं.

छात्राओं को मिले इतने अंक

लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड के सेरेंगहातु तोड़ार निवासी व्यवसायी यूसुफ अंसारी और सिमी संजुरी की पुत्री सना संजुरी को मैट्रिक में 493 अंक, लोहरदगा सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट राजेश्वर महतो और बिंदेश्वरी की पुत्री तनु राजमुक्ति को मैट्रिक में 490 अंक, लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवा टोली निवासी दिलीप ठाकुर और नीतू देवी की पुत्री माही कुमारी को 489 अंक और हरमू लोहरदगा निवासी राजीव कुमार सिंह और प्रियंका सिंह की पुत्री शुभांगी सिंह को मैट्रिक की परीक्षा में 489 अंक प्राप्त हुए हैं.

तीन छात्राएं इंदिरा गांधी बालिक आवासीय विद्यालय हजारीबाग की

इनमें से सिमी संजुरी, तनु राजमुक्ति, शुभांगी सिंह इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्रा हैं, जबकि माही उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. सना को राज्य में दूसरा स्थान, तनु राज मुक्ति को पांचवा स्थान, माही और शुभांगी सिंह को छठा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं सना ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई पूरी कर अधिकारी बनना चाहती हैं, जबकि तनु राज मुक्ति डॉक्टर बनना चाहती हैं. वहीं माही भी डॉक्टर बनने की तमन्ना रखती हैं और शुभांगी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें-

शिक्षा मंत्री ने स्टूडेंट्स का बढ़ाया हौसला, जिला में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को दिया स्कूटी और साइकिल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट - LIVE - JAC Board Result 2024

JAC EXAM: झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा, बोर्ड और विद्यार्थियों की तैयारी पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details