लोहरदगा : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें लोहरदगा की बेटियों ने कमाल किया है. मैट्रिक रिजल्ट के टॉपर्स की सूची में लोहरदगा की बेटियों ने स्थान बनाया है. वहीं बेटियों की सफलता पर पूरा परिवार खुश है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है. माता-पिता अपनी बेटियों की सफलता को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं. आखिरकार बेटियों ने टॉपर बनकर उनका मान जो बढ़ाया है.
लोहरदगा की चार बेटियों ने लहराया परचम
राज्य के स्टेट टॉपर्स लिस्ट में लोहरदगा जिले की चार बेटियां शामिल हैं. जिसमें से तीन बेटियां इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग में पढ़ाई करती थीं, जबकि एक बेटी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा हैं.
छात्राओं को मिले इतने अंक
लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड के सेरेंगहातु तोड़ार निवासी व्यवसायी यूसुफ अंसारी और सिमी संजुरी की पुत्री सना संजुरी को मैट्रिक में 493 अंक, लोहरदगा सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट राजेश्वर महतो और बिंदेश्वरी की पुत्री तनु राजमुक्ति को मैट्रिक में 490 अंक, लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवा टोली निवासी दिलीप ठाकुर और नीतू देवी की पुत्री माही कुमारी को 489 अंक और हरमू लोहरदगा निवासी राजीव कुमार सिंह और प्रियंका सिंह की पुत्री शुभांगी सिंह को मैट्रिक की परीक्षा में 489 अंक प्राप्त हुए हैं.