झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / education-and-career

झारखंड में नियुक्तियों का दौर: जेपीएससी ने निकाली वन संरक्षक पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक की बहाली - Government Jobs in Jharkhand - GOVERNMENT JOBS IN JHARKHAND

Forest Conservator Officer. झारखंड में जेपीएससी ने लंबे समय के बाद वन संरक्षक पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. 29 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा.

Government Jobs in Jharkhand
जेपीएससी कार्यालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 5:40 PM IST

रांची: पदाधिकारियों की कमी को झेल रहे वन विभाग में राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य में वन क्षेत्र पदाधिकारी के 170 पद और सहायक वन संरक्षक के 78 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन में दोनों पदों के लिए 29 जुलाई से 10 अगस्त तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. दोनों पदों के लिए विस्तृत योग्यता, उम्र सीमा, आरक्षण मापदंड आदि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी विस्तार से जेपीएससी की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

18 अगस्त को होगी दोनों पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाले वन क्षेत्र पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक के पद के लिए 18 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. झारखंड लोक सेवा आयोग ने पीटी परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. वन क्षेत्र पदाधिकारी की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगी.

वहीं, सहायक वन संरक्षक की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे जो सामान्य अध्ययन से जुड़े 150 अंकों का होगा. आयोग के द्वारा निर्धारित पदों के 10 गुणा से कम अभ्यर्थी होने पर सीधे मुख्य परीक्षा लेने की घोषणा की गई है. इसमें चयन के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार शारीरिक परीक्षण, चिकित्सीय परीक्षण से गुजरना होगा.

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए योग्यता का निर्धारण करते हुए आयोग ने दोनों पदों के लिए कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, जंतु विज्ञान, गणित, भूगर्भ शास्त्र, भौतिकी, पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान में से किसी एक में स्नातक या सिविल, मैकेनिकल केमिकल में किसी एक में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-

नियुक्ति पत्र वितरण समारोहः सीएम ने 183 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र - CM Hemant Soren

झारखंड में सितंबर तक 30 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, 5000 पुलिस जवान होंगे बहाल, सीएम ने दिए कई निर्देश - Recruitment in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details