दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

10वीं पास के लिए नौकरी, 1.14 लाख तक सैलरी, सिर्फ इस राज्य के लोग कर सकते हैं आवेदन - JOB OPPORTUNITIES

Job Opportunities : बेरोजगारों के लिए दुबई, अबू धाबी में नौकरी का अवसर है. इन नौकरियों के लिए बेसिक क्वालिफिकेशन दसवीं पास मांगी गई है.

job opportunities in Dubai Abu Dhabi UAE for Himachal Pradesh residents
10वीं पास के लिए नौकरी, 1.14 लाख तक सैलरी - प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2024, 3:51 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई और अबू धाबी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इन खास नौकरियों के लिए बेसिक क्वालिफिकेशन दसवीं पास मांगी गई है. जबकि चयन के बाद पद के अनुसार आकर्षक वेतन मिलेगा. हालांकि, इस नौकरी के लिए सिर्फ हिमाचल प्रदेश के लोग ही आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त पंजीकृत भर्ती एजेंसी ईएफएस फैसिलिटीज सर्विसेज इंडिया ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए ये वैकेंसी निकाली है. भर्ती एजेंसी ने बाराका में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र, अबू धाबी में एक रियल एस्टेट प्रोविस स्कूल और दुबई में बाइक डिलीवरी सेवाओं में नौकरी की पेशकश की है.

हिमाचल प्रदेश के श्रम, रोजगार और विदेशी प्लेसमेंट विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल प्रदेश को विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत भर्ती एजेंसी ईएफएस फैसिलिटीज सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से यूएई में वैकेंसी का विवरण प्राप्त हुआ है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों तरह की वैकेंसी हैं, जिसके लिए 21 से 45 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए करें आवेदन
बयान में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र और प्रोविस स्कूल में इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, प्लंबर, मशीन ऑपरेटर और हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी), मेसन और पेंटर पदों के लिए वैकेंसी है. इन पदों पर आवेदन करने वालों के लिए संबंधित ट्रेड में कौशल के साथ बेसिक अंग्रेजी बोलना जरूरी है.

कंपनी की तरफ से रहने की सुविधा
विज्ञप्ति के मुताबिक, इन पदों के लिए बेसिक शैक्षिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है और वेतन 23,000 रुपये से 1,14,450 रुपये के बीच होगा. साथ ही कंपनी की तरफ से रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

डिलीवरी सेवाओं के लिए डीएल जरूरी
डिलीवरी सेवाओं के लिए बाइक चलाने की समझ के साथ 10वीं पास की सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और वैध पासपोर्ट की आवश्यकता होगी. इसके अलावा, उम्मीदवारों को दो महीने के लिए प्रशिक्षण लेना होगा और प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 7,000 रुपये का भोजन भत्ता (food allowance) दिया जाएगा.

बयान में कहा गया है कि इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती एजेंट के साथ आगे की प्रक्रिया के लिए एक सप्ताह के भीतर अपने जिला रोजगार अधिकारियों से बायोडाटा और पासपोर्ट सहित प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ संपर्क करें.

यह भी पढ़ें-नाले में बह रहे थे 500 के ढेर सारे नोट, टूट पड़े लोग, भीड़ ने करीब 2.5 लाख रुपये बटोरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details