रांची: लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग जोरशोर से जुटा है. दूसरी तरफ झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक भी 19 अप्रैल को मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को इस घड़ी का बेसब्री से इंतजार रहता है. जैक के सभागार में शुक्रवार को 11.30 बजे रिजल्ट जारी होगा. वहीं एक हफ्ते के बाद इंटर का रिजल्ट आने का अनुमान है.
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हुई थी. मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,21,678 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं इंटर की परीक्षाओं में 3,44,822 परीक्षार्थियों शामिल थे. दोनों लेबल की परीक्षाओं के नतीजे छात्र और छात्राओं के आगे के भविष्य की राह खोलते हैं. रिजल्ट जारी करने को लेकर काउंसिल की तरफ से तैयारी पूरी की जा चुकी है.
इस साल मैट्रिक की परीक्षा को लेकर अफवाह भी उड़ी थी. 6 फरवरी को मैट्रिक साइंस की परीक्षा के क्रम में कुछ प्रश्न पत्र वायरल होने की बात सामने आई थी. लेकिन जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने इस अफवाह को सीरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने दावे के साथ कहा था कि अगर किसी को डाउट है तो परीक्षा समाप्त होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र से मिलान किया जा सकता है. हालांकि यह कोरी अफवाह साबित हुई. अब रिजल्ट जारी करने का काउंट डाउन शुरु हो चुका है.