दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

IIT दिल्ली अबू धाबी कैंपस में दो कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अंतिम तिथि और दाखिला प्रक्रिया - IIT Delhi Abu Dhabi Campus - IIT DELHI ABU DHABI CAMPUS

आईआईटी दिल्ली ने अबू धाबी कैंपस में दो कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 3 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित सीएईटी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जून से डाउनलोड होंगे.

अबू धाबी कैंपस में दाखिले के लिए IIT दिल्ली ने शुरू किया पंजीकरण
अबू धाबी कैंपस में दाखिले के लिए IIT दिल्ली ने शुरू किया पंजीकरण (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 3:50 PM IST

नई दिल्लीः आईआईटी दिल्ली ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में शुरू किए गए अपने कैंपस में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये आवेदन दो कोर्स एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार तीन जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण शुल्क 300 रुपए है. इसके लिए इसके बाद 23 जून को कंबाइंड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (सीएईटी) का आयोजन किया जाएगा. यह एंट्रेंस अबू धाबी, दुबई और शाहजाह में आयोजित किया जाएगा.

टेस्ट सेंटरों के बारे में अधिक जानकारी पंजीकरण पोर्टल से ली जा सकती है. सीएईटी का माध्यम अंग्रेजी होगा. आवेदन के लिए छात्रों के 12वीं में 75 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं. इसके अलावा दाखिले के लिए दूसरे विकल्प के रूप में जेईई एडवांस 2024 का स्कोर भी मान्य होगा. दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों का जन्म एक अक्टूबर 1999 के बाद का होना चाहिए. यूएई के निवासियों के लिए वहां की राष्ट्रीय नीति के हिसाब से उम्र सीमा में दो साल की छूट दी जाएगी.

सीएईटी में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ के होंगे तीन पेपर:दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ का पेपर होगा. फिजिक्स का पेपर सुबह 8.30 से 10 बजे तक, केमिस्ट्री का पेपर 11.30 बजे से एक बजे तक और मैथ 2.30 से चार बजे तक होगा. तीनों पेपरों में अभ्यर्थियों को शामिल होना अनिवार्य है.

यूएई के निवासियों के पास होना चाहिए ईएमएसएटी और एसएटी का स्कोर: आईआईटी दिल्ली के अनुसार यूएई के निवासियों के पास ईएमएसएटी (वहां इंजीनियरिंग की स्थानीय प्रवेश परीक्षा) मैथ में 2000 में से कम से कम 1150 का स्कोर होना चाहिए. साथ ही एसएटी में कम से कम 800 में से 700 का स्कोर होना अनिवार्य है.

14 जून को डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड:आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित सीएईटी प्रवेश परीक्षा के लिए 14 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे. साथ ही किसी भी तरह के कानूनी मामले का न्याय क्षेत्र यूएई का कोर्ट ही होगा.

दाखिले इस तरह लागू होगा आरक्षण:कुल सीटों में से एक तिहाई पर यूएई के नागरिकों, एक तिहाई यूएई के निवासियों व अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए दाखिला दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आवेदक jeechair@admin.iitd.ac.in and jeevchair@admin.iitd.ac.in और इस नंबर +91-11-2659-1734/35 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details