नई दिल्लीः आईआईटी दिल्ली ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में शुरू किए गए अपने कैंपस में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये आवेदन दो कोर्स एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार तीन जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण शुल्क 300 रुपए है. इसके लिए इसके बाद 23 जून को कंबाइंड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (सीएईटी) का आयोजन किया जाएगा. यह एंट्रेंस अबू धाबी, दुबई और शाहजाह में आयोजित किया जाएगा.
टेस्ट सेंटरों के बारे में अधिक जानकारी पंजीकरण पोर्टल से ली जा सकती है. सीएईटी का माध्यम अंग्रेजी होगा. आवेदन के लिए छात्रों के 12वीं में 75 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं. इसके अलावा दाखिले के लिए दूसरे विकल्प के रूप में जेईई एडवांस 2024 का स्कोर भी मान्य होगा. दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों का जन्म एक अक्टूबर 1999 के बाद का होना चाहिए. यूएई के निवासियों के लिए वहां की राष्ट्रीय नीति के हिसाब से उम्र सीमा में दो साल की छूट दी जाएगी.
सीएईटी में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ के होंगे तीन पेपर:दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ का पेपर होगा. फिजिक्स का पेपर सुबह 8.30 से 10 बजे तक, केमिस्ट्री का पेपर 11.30 बजे से एक बजे तक और मैथ 2.30 से चार बजे तक होगा. तीनों पेपरों में अभ्यर्थियों को शामिल होना अनिवार्य है.