हैदराबाद: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पोर्सेनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS क्लर्क 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है. जिन लोगों ने अभी तक IBPS क्लर्क 2024 एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफिशियल प्रोग्राम के अनुसार, IBPS क्लर्क 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का लास्ट डेट 28 जुलाई, 2024 है.
इससे पहले, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 जुलाई थी. IBPS क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली है. संस्थान द्वारा परीक्षा से कुछ दिन पहले IBPS क्लर्क परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की संभावना है.
पदों का विवरण
कुल पद : 6128
शैक्षिक योग्यता
आईबीपीएस क्लर्क शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू है.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा.
भूतपूर्व सैनिक, विकलांग, एसटी, एससी को 175 रुपये का भुगतान करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट: https://www.ibps.in/