झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / education-and-career

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा देने जा रहे हैं तो जान लें ये बात, हजारीबाग डीसी ने किया ब्रीफ - JSSC CGL Exam

JSSC CGL exam centers in Hazaribag.जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को हजारीबाग डीसी ने ब्रीफ किया है. उन्होंने परीक्षा को लेकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

JSSC CGL Exam
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर ब्रीफ करती हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 10:10 PM IST

हजारीबाग:जिला प्रशासन ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 की तैयारी पूरी कर ली है. हजारीबाग में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शनिवार और रविवार को परीक्षा होनी है. डीसी नैंसी सहाय ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए शुक्रवार को बैठक कर पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को ब्रीफ किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा की समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा.

परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना वर्जित

साथ ही बताया गया कि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर आने की मनाही है. डीसी ने बताया कि हजारीबाग में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देतीं हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्टैटिक और फ्लाइंग मजिस्ट्रेट रहेंगे क्रियाशील

परीक्षा केंद्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया गया है. उन्होंने संपूर्ण परीक्षा अवधि के दौरान स्टैटिक और फ्लाइंग मजिस्ट्रेट को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया है.

अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए की निःशुल्क व्यवस्था

वहीं दूसरी ओर बाहर से हजारीबाग आने वाले अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसे लेकर स्थानीय भाजपा नेता अमित सिन्हा ने पहल की है. उन्होंने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था नीलांबर पीतांबर चौक स्थित स्नो वैली मैरेस हाउस में की है. जहां अभ्यर्थी रात्रि विश्राम कर सकते हैं.इसके लिए अभ्यर्थी को सिर्फ अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा.

इस संबंध में भाजपा नेता ने कहा कि छात्र जीवन में उन्होंने भी कष्ट झेला है.परीक्षा देने के लिए बाहर जाने पर ठहरने के लिए काफी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

JSSC CGL परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू, नकल करते पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल, प्रशासन की चेतावनी - JSSC CGL Exam

जेएसएससी सीजीएल परीक्षाः जिसे तीन सरकार ने नहीं ले पायी, क्या वह 21 और 22 सितंबर को हो पाएगा पूरा! - Competitive Exam

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा: बिहार में रची गई थी पेपर लीक की साजिश, चार अन्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details