हैदराबाद: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी के 400 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. BHEL इस भर्ती के जरिये इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल और धातुकर्म के विषयों में इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी पोस्ट के लिए योग्य पेशेवरों को नियुक्त करना चाहता है. यह भर्ती उम्मीदवारों के लिए तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार अवसर पेश कर रहा है.
भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए 1 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियर ट्रेनी पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बीटेक की फुल टाइम डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जबकि सुपरवाइजर ट्रेनी पोस्ट के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा इंजीनियरिंग होना चाहिए.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 - 27 साल के बीच होनी चाहिए.