नई दिल्ली:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने सोशल मीडिया पर सीयूईटी की डेट शीट को लेकर जानकारी दी है. यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2024 डेट शीट की घोषणा पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या, भौगोलिक वितरण और चुनाव की तारीखों के आधार पर पंजीकरण की अंतिम तिथि के बाद की जाएगी. आपको बता दें कि CUET UG 2024 पंजीकरण विंडो 26 मार्च को बंद हो जाएगी.
ममीडाला जगदेश कुमार ने स्पष्ट किया कि जैसा कि पहले घोषित किया गया था, एनटीए 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच सीयूईटी-यूजी आयोजित करेगा. इस अवधि में, दो तारीखें 20 और 25 मई को चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप हो रही है.
यूजीसी अध्यक्ष ने किया पोस्ट
यूजीसी अध्यक्ष ने आगे कहा कि 26 मार्च, 2024 को आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद, हम सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या और उनके भौगोलिक वितरण के बारे में जानेंगे. ममीडाला जगदेश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस डेटा और चुनाव की तारीखों के आधार पर, एनटीए 15 से 31 मई के बीच सीयूईटी-यूजी के लिए डेट शीट की घोषणा करेगा.