पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समितिने 2026 मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में होगा और 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा लेकिन रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को रजिस्ट्रेशन शुल्क 11 जुलाई तक हर हाल में जमा करना अनिवार्य है.
मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए ये व्होकेशनल कोर्स:बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट को अब वोकेशनल कोर्स में भी पढ़ाई करने का ऑप्शन दिया है. जो स्टूडेंट वोकेशनल कोर्स करना चाहते हैं, वह रजिस्ट्रेशन के समय ही वोकेशनल कोर्स का चुनाव करेंगे. मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल, रिटेल मैनेजमेंट, सिक्योरिटी, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वैलनेस, टेलीकॉम एंड आईटी, आईटीआई ट्रेड का आठवीं विषय के रूप में चयन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने इस बार नौवीं कक्षा से ही व्होकेशनल कोर्स पढ़ने का बच्चों को मौका दिया है.
आधार नंबर अंकित करना होगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अंकित विवरणी के अनुसार ही स्टूडेंट का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. इसलिए जरूरी है कि बच्चे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के दौरान सावधानी और सतर्कता बरतें. फॉर्म भरने के बाद उसे अपलोड करने से पहले दो बार बेहतर तरीके से पढ़ लें. रजिस्ट्रेशन की कॉलम 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा और यदि अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो कॉलम 17 में इसकी घोषणा करनी होगी.