दिल्ली

delhi

बीपीएससी TRE-3.0 शिक्षक बहाली को लेकर बड़ा अपडेट, जारी आंसर की पर आयोग ने मांगी आपत्ति - BPSC TRE 3 RESULT UPDATE

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 6:57 PM IST

BPSC Tier 3 Answer Key : बीपीएससी TRE-3.0 शिक्षकों के पदों के लिए संपन्न पुनर्परीक्षा के बाद आयोग ने आंसर की जारी कर उम्मीदवारों से आपत्ति आमंत्रित की है. इसके निपटारे के बाद मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी किया जाएगा.

BPSC Tier-3 teacher recruitment Result
बीपीएससी टीयर-3 शिक्षक बहाली (ETV Bharat)

हैदराबादःबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) TRE-3.0 शिक्षकों के पदों के लिए संपन्न पुनर्परीक्षा का परिणाम जल्द जारी हो सकता है. इसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. इसी कड़ी में बीपीएससी की ओर 6 सितंबर को औपबंधिक आंसर की जारी की गई है. साथ ही उम्मीदवारों से प्रामाणिक स्रोत के साथ आपत्ति आमंत्रित किया गया है.

बीपीएससी TRE-3.0 शिक्षक बहाली (BPSC)

बीपीएससी के आधाकारिक वेबसाइट (https://www.bpsc.bih.nic.in) पर इस संबंध में आवश्यक सूचना जारी की गई है. बीपीएससी अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि बीपीएससी टीयर-3 शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वैसे उम्मीदवार, जिन्हें किसी भी विषय के किसी भी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो वे प्रमाणिक साक्ष्य के साथ दावा प्रस्तुत करें. प्रश्नों के गलत उत्तर पर आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार को अपने Username और Password से बीपीएससी के साइट पर Login करना होगा. Login के बाद डैशबोर्ड पर आपत्ति से संबंधित प्रमाणिक साक्ष्य/स्रोत के साथ अपलोड कर सकते हैं.

9 से 14 सितंबर तक उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ऑनलाइन छोड़कर किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्ति एवं उक्त निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पर बीपीएससी की ओर से विचार नहीं किया जाएगा.

बीपीएससी की ओर से विज्ञापन संख्या 22/2024 के अन्तगर्त अध्यापक के पदों के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE-3.0) दिनांक 21.7.2024 को आयोजित वर्ग 9-10 के सभी विषयों, दिनांक 22.7.2024 को आयोजित वर्ग 9-10 के सभी विषयों एवं द्वितीय बैठक के वर्ग 6-10 के दो विषयों का औपबंधिक उत्तर 6 सितंबर को आयोग के वेबसाइट पर जारी किया गया है.

बता दें कि बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण में शिक्षकों के करीबन 87774 पदों के लिए वैकेंसी की प्रक्रिया जारी है. पहले 15 मार्च 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था. पेपर लीक होने के बाद कैंसिल कर पुनर्परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित कई राज्यों के उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें

बिहार शिक्षा विभाग में 1.5 लाख वैकेंसी, इन पदों पर होगी बंपर बहाली, पढ़ लें ये खबर - Government job in Bihar

Last Updated : Sep 7, 2024, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details