हैदराबादःबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) TRE-3.0 शिक्षकों के पदों के लिए संपन्न पुनर्परीक्षा का परिणाम जल्द जारी हो सकता है. इसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. इसी कड़ी में बीपीएससी की ओर 6 सितंबर को औपबंधिक आंसर की जारी की गई है. साथ ही उम्मीदवारों से प्रामाणिक स्रोत के साथ आपत्ति आमंत्रित किया गया है.
बीपीएससी के आधाकारिक वेबसाइट (https://www.bpsc.bih.nic.in) पर इस संबंध में आवश्यक सूचना जारी की गई है. बीपीएससी अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि बीपीएससी टीयर-3 शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वैसे उम्मीदवार, जिन्हें किसी भी विषय के किसी भी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो वे प्रमाणिक साक्ष्य के साथ दावा प्रस्तुत करें. प्रश्नों के गलत उत्तर पर आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार को अपने Username और Password से बीपीएससी के साइट पर Login करना होगा. Login के बाद डैशबोर्ड पर आपत्ति से संबंधित प्रमाणिक साक्ष्य/स्रोत के साथ अपलोड कर सकते हैं.
9 से 14 सितंबर तक उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ऑनलाइन छोड़कर किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्ति एवं उक्त निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पर बीपीएससी की ओर से विचार नहीं किया जाएगा.