बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

बिहार में शिक्षकों की बल्ले बल्ले, विभाग ने बढ़ाई 6 छुट्टियां, रक्षाबंधन-तीज-जीतिया पर स्कूल रहेंगे बंद - Bihar School Holiday

Bihar Education Department : बिहार शिक्षा विभाग शिक्षकों पर एक बार फिर मेहरबान हो गया है. पहले की छुट्टी में 6 और दिन अवकाश को जोड़ा गया है. इसमें तीज, रक्षाबंधन, अनंत चतुरदर्शी और जीतिया का अवकाश शामिल है. पढ़ें पूरी खबर.

स्कूलों में छुट्टी
स्कूलों में छुट्टी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 4:39 PM IST

पटना :बीते वर्ष शिक्षकों की छुट्टी की कटौती को लेकर शिक्षकों में काफी रोष था. शिक्षक संगठन लगातार छुट्टियां बढ़ाने का अनुरोध विभाग से कर रहे थे. ऐसे में शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की छुट्टियां बढ़ा दी है. पांच पर्व त्योहारों के लिए 6 दिन की छुट्टी शिक्षकों को दी गई है. रक्षाबंधन और तीज-जितिया जैसे महापर्व में भी पिछले वर्ष विद्यालय खुले रहे थे लेकिन इस बार विद्यालय बंद रहेंगे और शिक्षकों को इन दिनों के लिए छुट्टी दे दी गई है.

यह 6 छुट्टियां हैं :शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से यह आदेश जारी हुआ है. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक वैद्यनाथ यादव ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि सावन के अंतिम दिन अथवा रक्षाबंधन 19 अगस्त को 1 दिन की छुट्टी, हरतालिका तीज व्रत के लिए 6 और 7 सितंबर की छुट्टी, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी, 25 सितंबर को जीवित्पुत्रिका व्रत की छुट्टी और 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा आठवां गुरु नानक जयंती के मौके पर एक दिन की छुट्टी स्वीकृत की गई है. इस शैक्षणिक सत्र में पांच त्योहारों के लिए 6 दिन की छुट्टी स्वीकृत की गई है.

शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्गत पत्र. (ETV Bharat)

छुट्टी की लंबे समय से थे डिमांड :ऐसे में विभाग के निर्देश के बाद अब इन पदों त्योहारों के दिन स्कूल बंद रहेंगे और शिक्षक छुट्टी पर रहेंगे. बीते वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर विद्यालय खुले रहे थे जिससे शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में रोष देखने को मिला था. तीज और जीवितिया जैसे पर्व में महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं. ऐसे में विभाग कि फैसले से शिक्षक काफी खुश नजर आ रहे हैं और सभी शिक्षक संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा है कि विभाग का या फैसला स्वागत योग्य है. पूर्व से भी यह छुट्टियां विद्यालय में चली आ रही थी और फिर से इन छुट्टियों को बहाल किया गया है, यह अच्छी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details