दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

जल्दी कीजिए! इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, 26 जुलाई है लास्ट डेट - Sarkari Naukri Bank job - SARKARI NAUKRI BANK JOB

Sarkari Naukri Bank job : बैंक ऑफ महाराष्ट्र राज्य में काम करने का सपना बहुत से लोग देखते हैं. अगर आप भी इस बैंक में नौकरी करने का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विभिन्न पदों पर भर्ती के आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 5:53 PM IST

हैदराबाद:बैंक में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका आया है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 195 ऑफिसर पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन पत्र जमा करने का लास्ट डेट 26 जुलाई है. योग्य उम्मीदवारों को उससे पहले आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विभिन्न स्केल ऑफिसर पदों पर भर्ती शुरू कर दी है. उसके लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन एप्लिकेशन जमा करना होगा. बैंक के विभिन्न विभागों में स्केल II, III, IV, V और VI पदों के लिए एडवरटाइजमेंट जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों के पास आवश्यक योग्यता है और वे इन रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई को जारी कर दिया गया है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2024 है. आपके ऑफलाइन आवेदन 26 जुलाई से पहले उल्लिखित पते पर पहुंच जाने चाहिए.

बता दें, कुल 195 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. ये वैकेंसी फॉरेक्स एंड ट्रेजरी, आईटी, डिजिटल बैंकिंग, सीआईएसओ, सीडीओ और इंटीग्रेटेड रिस्क मैनेजमेंट, जैसे विभिन्न डिपार्टमेंट के लिए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर जैसे कई पद भरे जाने हैं.

आवेदन करने की पात्रता क्या है?
विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट, सीए, सीएमए, सीएफए, बीई, बीटेक, लॉ आदि कोर्स पूरा कर लिया है, वे आवेदन कर सकते हैं.ऑफिसियल वेबसाइट पर डिटल में जानकारी दी गई है. आयु सीमा भी पद के अनुसार 50 वर्ष, 45 वर्ष, 40 वर्ष, 38 वर्ष और 35 वर्ष है.

आवेदन कैसे करें?
इन पदों का डिटेल जानने के लिए आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. Bankofmaharashtra.in. यदि इस वेबसाइट के संबंध में आपके पास कोई और संपर्क है, तो आपbomrp cell@mahabank.co.inपर संपर्क कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन होंगे. इसके लिए आपको पूरा आवेदन पद के नाम के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा. आवेदन केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें. आवेदन भेजने का पता - महाप्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र , एचआरएम विभाग, प्रधान कार्यालय, 'लोक मंगल' 1501, शिवाजी नगर, पुणे - 411005.

कितनी होगी फीस?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1180 रुपये का फीस देना होगा. इस रकम का आपको डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा. इसे आवेदन के साथ जमा करना होगा. आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 118 रुपये है.

कैसे होगा चयन?
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद साक्षात्कार होगा. दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन अंतिम होगा.

कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित होने पर पद के आधार पर वेतन भी अलग-अलग होता है. वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जाएगा. उच्च पदों के लिए वेतन 1 लाख 40 हजार रुपये से 1 लाख 56 हजार रुपये प्रति माह होगा. नीचे दिए गए पदों के लिए वेतन 1 लाख 20 हजार रुपये से 1 लाख 35 हजार रुपये प्रति माह होगा. साथ ही कुछ पदों के लिए अधिकतम वेतन 1 लाख रुपये तक है. कुछ पदों के लिए सैलरी 93 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details