हैदराबाद: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कैंपस प्लेसमेंट में लगभग 75 प्रतिशत छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले. आईआईटी बॉम्बे द्वारा मंगलवार को जारी प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कुल 2,414 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,475 छात्रों को प्लेसमेंट मिला यानी उन्हें जॉब ऑफर किए गए हैं. हालांकि, 2022-23 में रिकॉर्ड 1,516 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था.
रिपोर्ट के अनुसार कैंपस प्लेसमेंट में 22 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के जॉब ऑफर किए गए. इसके अलावा 558 छात्रों को 20 लाख रुपये से अधिक वार्षिक वेतन पैकेज दिए गए हैं. 78 छात्रों को विदेश में नौकरी के प्रस्ताव मिले. रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी के सबसे अधिक ऑफर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मिले.
चार में से तीन छात्रों को मनचाही नौकरी मिली
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद चार में से तीन छात्र मनचाही नौकरी पाने में सफल रहे. साथ ही कॉस्ट टू कंपनी (CTC) के आधार पर औसत वेतन पैकेज में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. आईआईटी बॉम्बे में पिछले साल कैंपस प्लेसमेंट में वार्षिक औसत वेतन पैकेज 21.82 लाख रुपये था, जो इस साल बढ़कर 23.5 लाख रुपये हो गया.