Zee के खातों पर सेबी की जांच का साया, ₹2,000 करोड़ की अनियमितता का संदेह, रिपोर्ट्स के बाद शेयर 10 फीसदी टूटे
Zee share price- सेबी द्वारा खातों में 2,000 करोड़ रुपये की अनियमितता पाए जाने की रिपोर्ट आने के बाद जी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के शेयरों को 10 फीसदी का निचला सर्किट लगा है. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. जी एंटरटेनमेंट के शेयर आज 10 फीसदी से अधिक नीचे कारोबार कर रहे है. स्टॉक में मौजूदा एफ एंड ओ पर प्रतिबंध है और इसके कारण कोई नई स्थिति नहीं बनाई जा सकती है. बता दें ति पिछले 5 सेशन में से 4 में जी एंटरटेनमेंट के शेयर रेड जोन में रहे हैं. हालांकि, पिछले सत्र में यह 7 फीसदी अधिक उछाल बंद हुआ था. पिछले महीने स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं पिछले छह महीनों में 35 फीसदी और पिछले साल 16.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
सेबी द्वारा कंपनी के खातों में 2,000 करोड़ रुपये की अनियमितता पाए जाने की रिपोर्ट के बाद जी के शेयरों पर 10 फीसदी का निचला सर्किट लगा है.
बता दें कि ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के लिए एक झटका है. क्योंकि पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कंपनी के खातों में 240 मिलियन डॉलर या लगभग 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय डिस्क्रेपेंसी का पता लगाया है. सेबी ने खुलासा किया है कि लगभग 2,000 करोड़ रुपये (241 मिलियन डॉलर) कंपनी से पुनर्निर्देशित किए गए होंगे. यह पैसे सेबी के शुरुआती अनुमान से लगभग दस गुना ज्यादा है.
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि नियामक ने जी के संस्थापकों सुभाष चंद्रा, उनके बेटे पुनीत गोयनका और संकटग्रस्त मीडिया फर्म के कुछ बोर्ड सदस्यों को स्पष्टीकरण देने के लिए भी बुलाया है.