दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आज से खुला धांसू IPO, ग्रे मार्केट में लगातार भाग रहा शेयर, पैसे डबल होने की उम्मीद!

आज शेयर हाजार में वारी एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

IPO
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

मुंबई:वारी एनर्जीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज भारतीय प्राथमिक बाजार में खुलेगा. सोमवार को सुबह 10:00 बजे से सार्वजनिक निर्गम के लिए बोली शुरू होगी. सार्वजनिक निर्गम 23 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. इसका मतलब है कि वारी एनर्जीज IPO सोमवार से बुधवार तक खुला रहेगा. कंपनी ने वारी एनर्जीज IPO की कीमत 1427 से 1503 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है.

बुक बिल्ड इश्यू नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण है. कंपनी का लक्ष्य इस बुक बिल्ड इश्यू से 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें से 3,600 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे. बाकी 721.44 करोड़ रुपये OFS रूट के लिए आरक्षित हैं.

ग्रे मार्केट में वारी एनर्जीज आईपीओ
इस बीच, इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में वारी एनर्जीज आईपीओ को लेकर काफी तेजी देखी जा रही है. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 1,473 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

वारी एनर्जीज आईपीओ डिटेल्स

  • वारी एनर्जीज आईपीओ सब्सक्रिप्शन डेट- सार्वजनिक निर्गम सोमवार से बुधवार तक खुला रहेगा.
  • वारी एनर्जीज आईपीओ प्राइस- कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम का मूल्य बैंड 1427 से 1503 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.
  • वारी एनर्जीज आईपीओ साइज- कंपनी का लक्ष्य इस बुक-बिल्ड इश्यू से 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें नए शेयर और ओएफएस शामिल होंगे.
  • वारी एनर्जीज आईपीओ लॉट साइज- बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकता है, और बुक बिल्ड इश्यू के एक लॉट में कंपनी के नौ शेयर शामिल हैं.
  • वारी एनर्जीज आईपीओ आवंटन तिथि- शेयर आवंटन की सबसे संभावित डेट गुरुवार, 24 अक्टूबर, 2024 है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details