नई दिल्ली:अमेरिकी फेडरल ओपन मार्किट कमेटी 19 से 20 मार्च बैठक करने वाली है. इस बैठक का असर भारत में भी देखने को मिलेगा. इस अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) बैठक पर दुनिया भर के निवेशकों और अर्थशास्त्रियों द्वारा बारीकी से नजर रखी जाती है. ब्याज दरों और अन्य मौद्रिक नीति उपकरणों पर फेड के फैसले भारतीय अर्थव्यवस्था सहित वैश्विक वित्तीय बाजारों पर प्रभाव डाल सकते हैं.
मार्च फेड बैठक की घोषणा का समय
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी 19-20 मार्च को बैठक करेगी, जिसमें 20 मार्च को दोपहर 2 बजे लक्ष्य फेडरल फंड दर की घोषणा की जाएगी. विशेषज्ञ का मानना है कि फेड इस बार भी अपने ब्याज दर को 5.25 फीसदी से 5.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रख सकता है. 10 अप्रैल को, फेड द्वारा मार्च बैठक के मिनट जारी करने की उम्मीद है.