नई दिल्ली:अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 4.75-5 फीसदी कर दिया. यह चार साल से अधिक समय में पहली बार दरों में कटौती है. अमेरिका में ब्याज दर निर्धारित करने वाली संस्था फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिवसीय बैठक बुधवार को संपन्न हुई.
कुछ सेक्टर को फेड रेट कटौती का सीधा लाभ मिल सकता है. आईटी सेक्टर में मांग में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. क्योंकि यूएस कॉर्परेशन उधार लेने की लागत कमी के कारण अपने आईटी बजट का विस्तार कर सकता है. इसके अलावा कंज्यूमर गुड्स और इंफ्रा स्ट्रक्चर जैसे अन्य सेक्टर्स में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
FOMC बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अमेरिकी फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि कुल मिलाकर अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत है और श्रम बाजार में मंदी आई है, जबकि महंगाई में काफी कमी आई है.
यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बुधवार को कहा कि हमारी (अमेरिकी) अर्थव्यवस्था कुल मिलाकर मजबूत है और पिछले दो वर्षों में हमारे लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. महंगाई अगस्त में 7 फीसदी के शिखर से अनुमानित 2.2 फीसदी तक काफी कम हो गई है. आगे कहा कि महंगाई के जोखिम कम हो गए है. यूएस फेडरल फंड रेट अब 4.75-5 फीसदी के दायरे में हैं.