दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इस वित्त मंत्री ने रिकॉर्ड बार पेश किया बजट, जानें कौन किस नंबर पर - Union Budget 2024 - UNION BUDGET 2024

Union Budget 2024- इस साल सरकार का दूसरा बजट 23 जुलाई को आएगा. वैसें तो भारत में अब तक 34 वित्त मंत्रियों ने बजट पेश किया है. लेकिन कुछ ने अपने नाम पर रिकॉर्ड दर्ज किया है. सबसे ज्यादा बजट पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने पेश किए थे. देसाई ने कुल 10 बार बजट पेश किया. जानें वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए सबसे अधिक बार बजट? पढ़ें पूरी खबर...

UNION BUDGET 2024
सबसे ज्यादा बजट पेश का रिकॉर्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 4:42 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इससे पहले वे लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 2019 में सत्ता में आने के बाद से ही वित्त मंत्रालय का महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल रहे हैं. अब तक छह बजट पेश किए हैं.

सबसे ज्यादा यह रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है, जो स्वतंत्र भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे. देसाई ने 10 बार केंद्रीय बजट पेश किया है. मोरारजी ने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी दोनों के शासनकाल में वित्त विभाग संभाला था.

मोरारजी देसाई ने पहली बार 1959 से 1963 के बीच और फिर 1967 से 1969 के बीच रिकॉर्ड बजट पेश किया. पी चिदंबरम ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान नौ बार बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण 2019 से बजट पेश कर रही हैं. 2024 का केंद्रीय बजट उनका लगातार सातवां बजट होगा, जो भारतीय इतिहास में पहला होगा.

1947-2024 के बाद से सबसे अधिक बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री

वित्त मंत्री का नाम बजटों की संख्या
मोराजी देसाई 10
पी. चिदंबरम 9
प्रणब मुखर्जी 8
सी.डी. देशमुख 7
यशवंत सिन्हा 7
निर्मला सीतारमण (लगातार सातवीं बार बजट पेश करना, भारतीय इतिहास में पहली बार) 7
मनमोहन सिंह 6
वाई.बी. चव्हाण 5
अरुण जेटली 5
टी.टी. कृष्णमाचारी 4
आर. वेंकटरमण 3
एच.एम. पटेल 3
सी. सुब्रमण्यम 2
वी.पी. सिंह 2
जसवंत सिंह 2
आर.के. शानमुखम चेट्टी 2
जॉन मथाई 2
जवाहरलाल नेहरू (प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री) 1
सचिंद्र चौधरी 1
इंदिरा गांधी (पीएम एवं एफएम) 1
चरण सिंह 1
राजीव गांधी 1
एन.डी. तिवारी 1
एस.बी. चव्हाण 1
मधु दंडवते 1
पीयूष गोयल 1

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details