नई दिल्ली:देश में 15 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी दर अप्रैल 2024 में बढ़कर 8.1 फीसदी पर पहुंच गई है. मार्च में यह 7.4 फीसदी रही थी. सीएमआईई के उपभोक्ता पिरामिड हाउसहोल्ड सर्वे के अनुसार, भारत में बेरोजगारी दर मार्च 2024 में 7.4 फीसदी से बढ़कर अप्रैल 2024 में 8.1 फीसदी हो गई. शहरी भारत के साथ-साथ ग्रामीण भारत में भी बेरोजगारी दर बढ़ी है.
ग्रामीण बेरोजगारी दर मार्च में 7.1 फीसदी से बढ़कर अप्रैल में 7.8 फीसदी हो गई. शहर की बेरोजगारी रेट 8.1 फीसदी से बढ़कर 8.7 फीसदी हो गई है. आकड़ें के मुताबिक अप्रैल महीने में लाखों लोगों की नौकरी गई है. इसमें सबसे अधिक गांव के लोग प्रभावित हुए है.
अप्रैल में श्रम भागीदारी दर (एलपीआर) के साथ-साथ रोजगार दर में गिरावट के साथ बेरोजगारी दर में वृद्धि दर्ज की गई. भारत में एलपीआर अप्रैल में घटकर 40.9 फीसदी हो गया, जो पिछले महीने में 41.1 फीसदी था. रोजगार दर, जो कामकाजी उम्र की आबादी (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) में नियोजित व्यक्तियों का अनुपात है, अप्रैल 2024 में 38.1 फीसदी से गिरकर 37.6 फीसदी हो गई.