नई दिल्ली:तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार थे. उन्होंने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली. पेम्मासानी के चुनावी हलफनामे में उनके परिवार की संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये बताई गई है. जबकि उनकी खुद की कुल संपत्ति 2,388 करोड़ रुपये, उनकी पत्नी श्रीरत्ना कोनेरू की 2,324 करोड़ रुपये और उनके बेटे और बेटी की 496 से 496 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
पेम्मासानी और उनका परिवार विभिन्न कंपनियों में प्रमुख शेयरधारक हैं, जिनमें गो4फंडिंग, पेम्मासानी हफमैन इन्वेस्टमेंट्स, पेम्मासानी इंटरेस्ट्स और एस्पेन पब्लिशिंग शामिल हैं. वह ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म यूवर्ल्ड के संस्थापक और सीईओ भी हैं.
कौन है चंद्रशेखर पेम्मासानी?
पेम्मासानी आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में तेनाली के पास बुर्रीपालम गांव के एक कृषक परिवार से थे. उनके पिता, एक टीडीपी नेता, बाद में नरसारावपेट शहर चले गए जहां उन्होंने एक होटल व्यवसाय चलाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने तेलुगु-माध्यम के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और 1993-94 में आंध्र प्रदेश मेडिकल प्रवेश (EAMCET) परीक्षा में 27वें स्थान पर आए.