मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी जारी है. वहीं,टाटा कंज्यूमर के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल हो गए है. टाटा कंज्यूमर ने मंगलवार, 23 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-24 (Q4FY24) के लिए जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की, जिसमें उसका नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी की गिरावट के साथ 267.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 345.6 करोड़ रुपये था. इस नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की जा रही है.
बता दें कि वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में परिचालन से टाटा समूह-कंपनी का राजस्व 8.5 फीसदी बढ़कर ₹3,927 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,619 करोड़ रुपये था. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के बोर्ड ने FY24 के लिए 775 फीसदी के अंतिम डिविडेंड की भी घोषणा की.