दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेवेन्यू में उछाल के बावजूद Swiggy का घाटा बढ़कर हुआ 799 करोड़, आज शेयर भी टूटे - SWIGGY SHARE PRICE

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है.

Swiggy share price
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2025, 9:46 AM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिनफूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर 3,12 फीसदी की गिरावट के साथ पर 405.00 रुपये पर कारोबार कर रहे.

आपको बता दें कि इसी के साथ ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी लिमिटेड पर अपने लक्ष्य मूल्य को 635 से घटाकर 575 रुपये कर दिया है. हालांकि इसने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक पर अपनी आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है.

स्विगी का Q3 का रिजल्ट
स्विगी का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही (Q3 FY25) के लिए 799 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया, जो एक साल पहले की तिमाही में दर्ज 574 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी का परिचालन से राजस्व रिपोर्टिंग तिमाही के लिए 3,993 करोड़ रुपये रहा, जो Q3 FY24 में पोस्ट किए गए 3,049 रुपये की तुलना में साल-दर-साल (YoY) 31 फीसदी ज्यादा है.

कंपनी के परिचालन से राजस्व में वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में दर्ज 3,01.45 करोड़ रुपये से 18.1 फीसदी की वृद्धि हुई. जुलाई-सितंबर तिमाही में दर्ज 625.5 करोड़ रुपये की तुलना में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर इसका नेट घाटा भी बढ़ा है.

तिमाही में EBITDA घाटा 725.66 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 554.17 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details