ग्रीन जोन में खुला बाजार, निफ्टी 22,000 के ऊपर, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा - स्टॉक मार्केट
Stock Market Update- कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन स्टॉक मार्केट ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 353 अंकों के उछाल के साथ 72,546 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.54 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 22,048 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 353 अंकों के उछाल के साथ 72,546 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.54 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 22,048पर ओपन हुआ. इसी के साथ बता दें कि बीएसई ने 154 शेयरों के लिए सर्किट सीमा को 10 फीसदी से संशोधित कर 20 फीसदी कर दिया है.
भारतीय रुपया 83.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83.03 प्रति डॉलर पर खुला.
मगंलवार का कारोबार कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 480 अंकों के उछाल के साथ 72,206 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.77 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,939 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, एचसीएल टेक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पीवर ग्रीड, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व ने गिरावट के साथ कारोबार किया. कारोबार के दौरान टीसीएस के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए, जिसके कंपनी का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ पार गया.
इसके साथ ही टीसीएस भारत की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन गई. बता दें कि पहले पायदान पर रिलायंस बनी हुई है, जिसका एमकैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार है. बैंक और पावर को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए जिनमें ऑटो, तेल और गैस, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा और आईटी प्रत्येक 1-2 फीसदी ऊपर रहे.